HTET अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, आपत्ति शुल्क बढ़ोतरी के रुप में देने होंगे इतने रुपए

चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड ने शुल्क बढ़ोतरी के रुप में बड़ा झटका दिया है. बता दें कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा आंसर शीट में आपत्ति शुल्क की घोषणा की गई है. बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 1 हजार रुपए शुल्क निर्धारित किया है, जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने रोष जताते हुए कहा है कि यह सरासर ग़लत फैसला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

HTET

7 दिसंबर अंतिम तिथि

आपको बता दें कि एचटेट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी किसी प्रश्न को लेकर आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो इसके लिए बोर्ड द्वारा 7 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. बोर्ड ने 5 दिसंबर से अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी है. अभ्यर्थी बोर्ड मुख्यालय या आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर शीट को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

आंसर शीट अपलोड

बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा एचटेट 2022 की आंसर शीट जारी कर दी गई है. आंसर शीट देखने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करना होगा. बता दें कि एचटेट परीक्षा 2022 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को हुआ था जिसमें तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

आंसर शीट देखने का आसान तरीका

  • HTET आंसर शीट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, HTET आंसर शीट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लेवल-1, लेवल-2 और लेवल 3 की आंसर शीट पर Click करें.
  • स्क्रीन पर HTET 2022 की आंसर शीट दिखाई देगी.
  • Download करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट जरूर लें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit