भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से 10वीं व 12वीं कक्षाओं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की गई है. 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. जिसके चलते बहुत से विद्यार्थियों को अलग – अलग कंपार्टमेंट आई थी. इसी के लिए अब बोर्ड ने डेटशीट जारी कर दी है
जाने कब होंगे दसवीं के कंपार्टमेंट के पेपर
दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 16-01-2021 शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है. परीक्षा का समय 12:00 से 3:00 बजे तक निर्धारित किया गया है. अंग्रेजी, गणित, हिंदी,सामाजिक विज्ञान,विज्ञान फिजिकल एंड हेल्थ एजुकेशन, संस्कृत,उर्दू, पंजाबी, ड्राइंग,एग्रीकल्चर,कंप्यूटर,साइंस,होम साइंस, म्यूजिकआदि विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
HBSE Compartment Date Sheet 2021
12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाओं का आयोजन
बारहवीं कक्षा के कंपार्टमेंट की परीक्षा भी 16-01-2021 शनिवार को आयोजित करवाई जाएंगी. परीक्षा के लिए निर्धारित समय 12:00 से 3:00 बजे निर्धारित किया गया है. अंग्रेजी, हिंदी,गणित, फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायो,बिजनेस स्टडीज,पॉलिटिकल साइंस, होम साइंस,फिजिकल एजुकेशन, पंजाबी, उर्दू, आदि विषयों के लिए निर्धारित की गई है.
सभी विद्यार्थियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. कोरोना काल में सभी विद्यार्थियों को दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. सभी विद्यार्थी मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करे. सभी विद्यार्थी उचित शारीरिक दूरी को बनाए रखें. एग्जामिनेशन हॉल में मोबाइल लाना वर्जित है. सभी पेरेंट्स भी अपने बच्चों को समझाए कि वे शिक्षा के दौरान कोरोना के नियमों की अवहेलना ना करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!