PNB ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, 600 दिनों के निवेश पर मिल रहा शानदार रिटर्न

नई दिल्ली | यदि आप भी PNB के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. पंजाब नेशनल बैंक देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए शानदार सेविंग ऑफर लेकर आया है. बता दें कि पीएनबी बैंक की तरफ से एक स्पेशल फिक्स डिपॉजिट स्कीम शुरू की गई है, जिसमें पैसा जमा करने पर जबरदस्त ब्याज दिया जा रहा है. पीएनबी की यह स्कीम 60 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है. महंगे होते लोन के बीच बैंक रिटर्न पाने का यह शानदार मौका है. बैंक की तरफ से 600 दिनों की स्पेशल एफडी करवाने पर 7.85% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

Punjab National Bank PNB Bank

खुशी से झूम उठेंगे पीएनबी बैंक के ग्राहक

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से मौजूदा समय में 7 दिन से लेकर 10 साल मे मैच्योर होने वाली फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज ऑफर किया जा रहा है. आम लोगों के लिए ब्याज दरें 3.5% से लेकर 6.10% है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरें 4% से लेकर 6.9% तक है. वही अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 4.3% से लेकर 6.9% तक है. पंजाब नेशनल बैंक 600 दिनों के घरेलू फिक्स डिपॉजिट पर 7 फ़ीसदी और 600 दिनों की नॉन कॉलेबल पर 7.5% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

इस प्रकार ले सकते हैं योजना का लाभ

मौजूदा ग्राहक पीएनबी वन एप और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी ऑनलाइन इस योजना का लाभ ले सकते हैं. ग्राहक अपने पास के ब्रांच में जाकर इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी गई. ऑफिशल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा गया कि यदि आप 600 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के लिए आवेदन करने से चूक गए हैं तो आपके एक शानदार मौका है, जिसके जरिए आप बेहतरीन ब्याज दर पा सकते हैं.

600 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों के लिए सर्वश्रेष्ठ- इन- क्लास योजनाएं पेश करना है. हम उपभोक्ताओं के लिए उच्च ब्याज दर पेश कर रहे है, जिससे वह अपनी बचत पर अधिक रिटर्न ले सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit