रोहतक | शहर के सनसिटी हाइट्स के ई-ब्लॉक में सोमवार की शाम हादसा हो गया. दरअसल, सनसिटी हाइट्स नाम की कई मंजिला रिहायशी इमारतें हैं, जिनके अलग-अलग ब्लॉक हैं. इनमें से एक ई ब्लॉक में सोमवार की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर लोग नीचे जाने के लिए लिफ्ट में सवार हुए, लेकिन जैसे ही लिफ्ट छठी मंजिल पर पहुंची और अचानक नीचे जमीन पर गिर गई.
3 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे लोग
ऐसे में लिफ्ट में सवार सभी लोग डर गए. इस दौरान लिफ्ट में सवार लोगों ने अपने परिचितों को मोबाइल फोन से सूचना दी, लेकिन उन्हें बचाने का कोई उपाय नहीं था.10 लोग 3 घंटे तक लिफ्ट में फंसे रहे. बाद में किसी तरह बेसमेंट के रास्ते दीवार तोड़कर लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया.
लिफ्ट की समस्या को लेकर कर चुके हैं शिकायत
इस दौरान दमकल के वाहन भी मौजूद रहे लेकिन सभी बेबस नजर आए. लिफ्ट से बाहर आए लोग पूरी तरह से डर गए. लोगों का कहना है कि लिफ्ट की समस्या को लेकर वे पहले भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका है. गौरतलब है कि इसी ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अमित पंघाल का भी फ्लैट है. फिलहाल, सभी लोग सुरक्षित हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!