हरियाणा के सीएम मनोहर ने अंत्योदय परिवारों को दी सौगात, TGT-PGT भर्ती में मिलेगी ये छूट

चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने राज्य के अंत्योदय परिवारों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. सरकार ने पीजीटी-टीजीटी की भर्ती में अंत्योदय परिवारों को मेरिट नंबर में छूट देने का फैसला किया है. जिसके तहत अब 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को मेरिट में 50 अंक जबकि 1.80 लाख तक आय वालों को मेरिट में 40 नंबर की छूट दी जाएगी. भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

CM

29 हजार तक मिलेगी सैलरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से निश्चित तौर पर निजी स्कूलों द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों को मनमानी वेतन भुगतान में होने वाले भेदभाव से निजात मिलेगी. निजी स्कूलों में ऐसे शिक्षकों को 8-10 हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है जबकि निगम के माध्यम से लगे टीजीटी शिक्षकों को 25 हजार रुपये और पीजीटी शिक्षकों को 29 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

4,144 को मिल चुके ऑफर लेटर

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 4,144 शिक्षकों को नौकरी प्रस्ताव पत्र प्रदान किया गया है जबकि 4,800 से अधिक के लिए प्रक्रिया चल रही है. स्कूल शिक्षा विभाग और हरियाणा मानव संसाधन विभाग द्वारा डाटा स्वीकृत किए जाने के बाद निगम भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit