नई दिल्ली, Delhi MCD Election Result | दिल्ली के नगर निगम चुनाव में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की झाड़ू चल गयी है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर अब तक जीत दर्ज की है. साथ ही, 104 सीटों पर भाजपा जीती है. इसके अलावा, कांग्रेस ने भी 9 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है.
Delhi MCD Election Result LIVE Updates
03:05PM: वार्ड नंबर 225 सीलमपुर से निर्दलीय शकीला बेगम चुनाव जीती
02:54PM: सीताराम बाजार के वार्ड नंबर 78 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी राफिया माहिर जीती
02:51PM: मुंडका वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय उम्मीदवार गजेंद्र दलाल चुनाव जीते
02:46PM: वार्ड नंबर 126 ईसापुर से निर्दलीय मीना कुमारी जीती
02:35PM: चांदनी महल के वार्ड नंबर 76 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अली मोहम्मद इकबाल जीते
02:22PM: त्रिलोकपुरी से वार्ड नम्बर 192 से आप के विजय कुमार जीते
02:20PM: अशोक नगर वार्ड नंबर 190 से भाजपा के संजीव सिंह जीते
02:03PM: आप ने बहुमत हासिल किया
01:55PM: वार्ड 85 वेस्ट पटेल नगर से आप पार्टी की कविता चौहान जीती
01:47PM: वार्ड नंबर 84 से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महेश कुमार जीते
01:43PM: गांधी नगर वार्ड नंबर 212 भाजपा की प्रिया कंबोज ने जीत दर्ज की
01:38PM: वार्ड नंबर 83 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी उर्मिला गौतम जीती
01:19PM: 113 सीटों पर जीती आप
01:16PM: आम आदमी पार्टी की रोहतास नगर के सबसे कम उम्र की शिवानी पांचाल (24) ने जीती
01:08PM: वार्ड नंबर 214 आजादनगर से भाजपा से नीलम जीतू चौधरी जीती
12:50PM: आप ने 107 सीटों पर जीत दर्ज की
12:43PM: वार्ड नंबर 82 पहाड़गंज से बीजेपी प्रत्याशी मनीष चड्ढा जीते
12:24PM: कल्याणपुरी वार्ड नम्बर 195 से बंटी गौतम जीती
12:23PM: कोंडली विधानसभा के वार्ड घरोली 194 से आप की प्रियंका गौतम जीती
12:22PM: वार्ड नंबर 15 आदर्श नगर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मुकेश गोयल जीते
12:11PM: कोंडली के वार्ड नंबर 193 से भाजपा की मुनेश ने जीतीं
11:57AM: आप ने 78 सीटों पर जीत दर्ज की
11:46AM: सुल्तानपुरी से आप के टिकट पर बॉबी किन्नर की जीत
11:45AM: वार्ड नंबर 83 से उर्मिला गौतम 6061 वोटों से जीती
11:44AM: करोल बाग के टैंक रोड से वार्ड नंबर 84 से AAP प्रत्याशी महेश कुमार जीते
11:42AM: आईपी एक्सटेंशन वार्ड से आप की रचना जीती
11:41AM: वार्ड 215 से भाजपा के भरत गौतम जीते
11:38AM: वार्ड 83 और 84 से आप की जीत
11:36AM: आप ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की
11:31AM: वार्ड नंबर 185 पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार जीते
11:29AM: वार्ड नंबर 186 पर भाजपा के ब्रह्म सिंह जीते
11:27AM: वार्ड नंबर 189 पर कांग्रेस पार्टी की नाजिया दानिश जीती
11:22AM: आप ने 39 सीटों पर अब तक जीत दर्ज की है. 35 सीटों पर भाजपा जीती है.
11:14AM: 32 सीटों पर भाजपा और 31 सीटों पर आप जीती
11:08AM: 26 सीटों पर भाजपा, 25 पर आप जीती
11:06AM: शास्त्री नगर वार्ड नंबर 70 से बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार जिंदल जीते
10:56AM: वार्ड नंबर 189 से कांग्रेस की नाजिया दानिश 485 वोट से जीते
10:53AM: वार्ड संख्या 87 में रंजीत नगर से आप के उम्मीदवार अंकुश नारंग 6865 वोट से जीते
10:35AM: वार्ड 74 और 75 में भी आप की जीत
10:32AM: वार्ड 171 सीआर पार्क से आप उम्मीदवार आशु ठाकुर जीतीं
10:27AM: वार्ड 173 ग्रेटर कैलाश से बीजेपी जीती
10:21AM: वार्ड नंबर 132 कापासेड़ा से आम आदमी पार्टी 1484 वोटो से जीती
10:16AM: वार्ड नंबर 75 जामा मस्जिद से आप जीती
08:41AM: दिल्ली एमसीडी के रुझान में बड़ा उलटफेर हुआ है. भाजपा ने बढ़त बना ली है. आम आदमी पार्टी 100 और भाजपा 104 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
08:37AM: दिल्ली एमसीडी में 142 सीटों के रुझान आ गए हैं. बता दे कि आम आदमी पार्टी ने 80 तो भाजपा ने 60 सीट पर बढ़त बना रखी है.
08:30AM: दिल्ली MCD में 100 सीटों के रुझान आ गए हैं. AAP ने 66 तो भाजपा 32 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
08:15AM: शुरुआती रुझानो में आम आदमी पार्टी को मिली बढ़त
08:01AM: दिल्ली एमसीडी में वोटों की गिनती शुरू
07:10AM: सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
07:05AM: इस बार दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डो में 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दे कि इस बार एमसीडी इलेक्शन में आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा गया है.
फिर चल सकती है केजरीवाल की झाड़ू
दिल्ली नगर निगम पहले तीन भागों में बैठी हुई थी जिसमें उत्तरी एमसीडी और दक्षिण एमसीडी में 104 -104 वार्ड और पूर्वी एमसीडी में कुल 64 वार्ड थे. इस प्रकार इन तीनों नगर निगमों को मिलाकर कुल 272 सीटें थी. वही, अब इन तीनों नगर निगमों को आपस में मिलाकर एक कर दिया गया है, परिसीमन के बाद एमसीडी के कुल वालों की संख्या अब घटकर 250 हो गई है. दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड है और इस चुनाव में तकरीबन 1349 उम्मीदवार मैदान में है.
बीजेपी को रहना पड़ेगा सत्ता से दूर
नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. एग्जिट पोल के आंकड़े के अनुसार, 250 सीटों में से 140 से 150 सीटें आम आदमी पार्टी के खाते में आती हुई दिखाई दे रही है. वही, एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी को इस बार एमसीडी की सत्ता से दूर होना पड़ेगा. सभी एग्जिट पोलों में लगभग आम आदमी पार्टी सत्ता में आती हुई दिखाई दे रही है. भाजपा को 70 से 92 सीटों में संतोष करना पड़ेगा. वहीं, कांग्रेस को महज 4 से 7 सीटें ही मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!