फरीदाबाद में फिर से GRAP का तीसरा चरण लागू, बढ़ी कई तरह की पाबंदियां

फरीदाबाद | प्रदुषण बढ़ने के साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर बढ़ जाता है और हवा जहरीली होने से लोगों का खुली हवा में सांस लेना दुभर हो जाता है. ऐसे में हवा में बढ़ते प्रदुषण स्तर को रोकने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगा दी जाती है. पिछले दिनों औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की हवा भी बेहद ही जहरीली हो गई थी और AQI लेवल 400 के पास पहुंच गया था. जिसे देखते हुए Delhi- NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू किया गया है, जिसके तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

pollution delhi

GRAP के तीसरे चरण में वायु प्रदुषण का स्तर बढ़ने से रोकने के लिए कई तरह के इंतजाम किए जाते हैं. जैसे सड़कों पर पानी का छिड़काव, वाटर गन मशीन से सड़कों किनारे खड़े पेड़- पौधों की धुलाई, कंस्ट्रक्शन कार्यों पर रोक इत्यादि लेकिन फरीदाबाद में जिला प्रशासन द्वारा जारी इन पाबंदियों का कही पर भी असर नहीं दिख रहा है. शहर में धड़ल्ले से कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहे हैं जिन्हें रोकने के लिए कोई भी अधिकारी एक्शन नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

वहीं, CNG-PNG से ही उद्योगों को चलाने की इजाजत दी गई है. ईट- भट्ठों को भी बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं लेकिन इन पाबंदियों का जमीनी स्तर पर असर देखने को नहीं मिल रहा है. कई जगहों पर अभी भी फैक्ट्रियों से काला धुआं निकल रहा है. बहुत सी सड़कों पर धूल का गुब्बार उठ रहा है लेकिन प्रदुषण विभाग आंख मीच कर बैठा हुआ है.

बता दें कि दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में GRAP का पहला चरण 15 अक्टूबर से लागू होता है लेकिन इस बार 1 अक्टूबर से ही लागू कर दिया गया था ताकि पहले ही प्रदुषण पर अंकुश पाया जा सकें. GRAP के तहत पाबंदियों को चार चरणों में लागू किया जाता है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

हालांकि, कुछ दिन पहले दिल्ली- एनसीआर में प्रदुषण स्तर में गिरावट आने पर तीसरे और चौथे चरण को हटाकर लोगों को राहत दी गई थी लेकिन एक बार फिर से दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र की हवा जहरीली हो गई है और और दोबारा से GRAP का तीसरा चरण लागू किया गया है. इसके तहत फिर से कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit