नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड स्थापित होने जा रहा है. यहां पर देश की पहली आठ लेन सड़क सुरंग का निर्माण किया जाएगा. दक्षिण- पश्चिम दिल्ली में बनने जा रही पांच किलोमीटर लंबी इस सड़क सुरंग का निर्माण मई 2023 से शुरू हो जाएगा, जिसपर 1,545 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. इसके निर्माण का जिम्मा नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को सौंपा गया है.
चार साल में होगा निर्माण कार्य पूरा
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद NHAI ने निर्माण से जुड़ी प्रकिया पर काम करना शुरू कर दिया है. डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के मुताबिक इस सड़क सुरंग का निर्माण कार्य लगभग चार साल में पूरा हो जाएगा. प्रतिदिन करीब तीन लाख वाहन इस सुरंग का इस्तेमाल कर सकेंगे. सड़क सुरंग को ट्रैफिक के लिए खोले जाने की डेट से अगले दस सालों तक निर्माण एजेंसी ही रखरखाव और मरम्मत का काम संभालेंगी.
तीन हाइवे आपस में जुड़ेंगे
यह सड़क सुरंग तीन राष्ट्रीय राजमार्गों द्वारका एक्सप्रेसवे, दिल्ली- जयपुर और नेल्सन मंडेला हाइवे को आपस में जोड़ेगी. इस सुरंग के बनने से तीनों हाइवे की दूरी करीब 8 किलोमीटर कम हो जाएगी. वहीं, इस सुरंग के बनने से वाहन चालकों को दिल्ली- गुरुग्राम बार्डर पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.
शिव मूर्ति चौक से होगी शुरू
यह सुरंग NH-48 (पुराना NH-8 दिल्ली- जयपुर) पर स्थित शिव मूर्ति चौक से शुरू होगी, जहां द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है. अगस्त 2023 तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने पर NH-48 पर ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा, जिसे देखते हुए वाहनों को NH-148 AE (नेल्सन मंडेला हाइवे) पर भेजने के लिए इस सुरंग को बनाया जा रहा है. यह सुरंग NH-48 को नेल्सन मंडेला हाइवे पर वसंत कुंज फ्लाईओवर तक जोड़ेगी.
उत्तरी दिल्ली के रास्ते द्वारका एक्सप्रेसवे होते हुए दिल्ली- जयपुर NH-48 पर पहुंचने वाले वाहन सीधे शिव मूर्ति चौक होते हुए सीधे सुरंग के जरिए NH-148 AE पर जा सकेंगे. इसके लिए अभी वाहन चालकों को करीब 13 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. इस सुरंग के बनने से समय की बचत के अलावा लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी और साथ ही ईंधन खर्च में भी कमी आएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!