पानीपत | उत्तर भारत में इस समय पर कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, लद्दाख व उत्तराखंड जैसे बड़े पहाड़ी इलाकों में पिछले हफ्ते करीबन दो बार बर्फ बारी हो चुकी है. ऐसे मौसम में यह एक बार बादल छंटने के बाद यहां का पारा लगभग तीन से चार डिग्री तक नीचे आ कर लुढ़क गया था. वहीं अगर दूसरी ओर से इस मामले में कहा जाए तो कहा जा सकता है कि ऊंचाई वाले इलाकों से आ रही सर्द हवाओं ने अब मैदानी राज्यों यानी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ठंड के मौसम को अब बढ़ा दिया है.
दिसंबर की शुरुआत से अब तक मौसम का हाल
दिसंबर के शुरूआती दो हफ्तों में पंजाब व हरियाणा में अधिकतम तापमान लगभग 20 डिग्री के आस पास दर्ज किया जाता रहा है, किंतु इस बार यह 15 से 16 डिग्री के बीच ही देखने को मिल रहा है. ऐसे में कहीं- कहीं यह सामान्य से लगभग 7- 8 डिग्री सेल्सियस तक कम भी आंका जा रहा है. ऐसे में दिसंबर के शुरुआती दिनों से अब तक अगर मौसम के हाल की बात करे तो सर्दी अपनी चरम सीमा तक पहुंच चुकी है क्योंकि यह हर दिन पा रहा 1 से 2 डिग्री तक लुढ़कता ही जा रहा है.
हरियाणा में पड़ रही है शिमला से भी ज्यादा सर्दी, जानें कहा है सबसे ज्यादा ठंड
हरियाणा में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर सुबह के समय से अब तक भी धुंध छाई हुई है. कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल, अम्बाला जैसे इलाकं में दिन का तापमान अब हिमाचल, शिमला के तापमान से भी कम आंका जा रहा है. इस शिमला में अधिकतम तापमान केवल 14.9 डिग्री ही दर्ज किया गया है, किंतु इस समय अगर मे कुरुक्षेत्र के मौसम का हाल जाने तो शिमला से भी कम यानी सिर्फ़ 14 डिग्री ही दर्ज़ किया जा रहा है. वहीं पानीपत में भी यह पर 14.2 डिग्री तक पहुंच पाया है. अब अगर साथ लगते क्षेत्रों की बात की जाए तो करनाल में यह तपमान केवल 14.6 डिग्री है और अम्बाला में 14.7 डिग्री पर आ पहुंचा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!