फतेहाबाद: नए बस स्टैंड से मिलेगी दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली बसे, पुराने बस स्टैंड तक चलेगी सिटी बस सर्विस

फतेहाबाद | राज्य के एकमात्र चार मंजिला बस स्टैंड के उद्घाटन के बाद भी पुराने बस स्टैंड से बसों के संचालन के चलते रोडवेज ने शहर में दिन भर लगने वाले जाम से निपटने के लिए बसों के शेड्यूल में बदलाव किया है. रोडवेज ने कल यानी 8 दिसंबर से फतेहाबाद से दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली सभी बसों का संचालन नए बस स्टैंड से करने का फैसला किया है. ऐसे में यात्रियों को पुराने बस स्टैंड से नए बस स्टैंड तक ले जाने के लिए शहर में सिटी बसें चलाई जाएंगी.

fotojet 7

उल्लेखनीय है कि उद्घाटन के बाद रोडवेज ने सभी बसों का संचालन नए बस स्टैंड से किया. नागरिकों व छात्रों के विरोध के चलते विभाग को पुराने बस स्टैंड से ही बसों का संचालन करना पड़ा. इससे लोगों को सुविधा तो मिली लेकिन शहर में जाम की स्थिति बढ़ गई और यात्रियों ने नए बस स्टैंड पर जाना बंद कर दिया इसलिए अब रोडवेज धीरे-धीरे नए बस स्टैंड से सभी रूटों पर परिचालन शुरू कर देगा.

यह भी पढ़े -  राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों को दी जाएगी छात्रवृत्ति, 2 दिसंबर तक करें आवेदन

शहर के अंदर से बसों का संचालन हो रहा

शहर के अंदर से सभी सरकारी और निजी बसों का संचालन होता है इसलिए सभी यात्री नए बस स्टैंड के बजाय शहर के बस स्टैंड पर उतरते हैं और यहीं से सवार होते हैं. अब नए बस स्टैंड से दो रूट की बसों का संचालन होगा, यहां रौनक बढ़ेगी.

फतेहाबाद और नरवाना रूट पर बसें बंद

फतेहाबाद से उकलाना व नरवाना रूट जाने वाली सभी निजी बसें नए बस स्टैंड की बजाय सीधे पुराने बस स्टैंड से चल रही हैं. नरवाना रूट की रोडवेज बसें भी नए बस स्टैंड नहीं जाती हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ने लगी कपकंपी, अभी राहत के आसार नहीं; प्रदूषण से सांसों का संकट जारी

किराए पर नहीं पड़ेगा असर

पहले चरण में कल से फतेहाबाद से चलने वाली दिल्ली-चंडीगढ़ रूट की बसें नए बस स्टैंड से चलेंगी. दूसरे जिलों से आने वाली सभी बसें पहले की तरह शहर के अंदर से आएंगी. नए बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए सिटी बसें चलेंगी, जिसका किराया 5 रुपए होगा इसलिए दोनों रूटों के कुल किराए पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

पिछले ढाई माह से यात्रियों का इंतजार

लंबे इंतजार के बाद ढाई महीने पहले शुरू हुए हिसार रोड स्थित राज्य के एकमात्र 4 मंजिला बस स्टैंड पर पिछले ढाई महीने से यात्रियों का इंतजार है. खास बात यह है कि इस बस स्टैंड से बसों का संचालन हो रहा है. रोडवेज का पूरा स्टाफ भी बैठता है लेकिन यात्रियों की इतनी कमी है कि कुल रूटीन यात्रियों में से 2 प्रतिशत भी न तो इस बस स्टैंड से उतरते हैं और न ही ऊपर चढ़ते हैं.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

नए बस स्टैंड से आने वाली बसें जो शहर से होते हुए विभिन्न रूटों पर जाती हैं, उन्हें पुराने बस स्टैंड पर ही चढ़ने और उतरने का समय मिलता है. कई बार यात्रियों की भीड़ होती है, जिससे मुख्य मार्ग जाम हो जाता है.

दिल्ली-चंडीगढ़ बसों का सीधा संचालन : जीएम

शेर सिंह (जीएम, रोडवेज) ने बताया कि पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन होने से जाम की स्थिति बनी रहती है. फतेहाबाद से दिल्ली-चंडीगढ़ के लिए नए बस स्टैंड से बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit