चंडीगढ़ | पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moosewala Murder Case) में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दरअसल, खुद गोल्डी बराड़ ने एक ऑडियो इंटरव्यू जारी करके दावा किया है कि उसे न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही वह अमेरिकी पुलिस की कस्टडी में है. गोल्डी बराड़ का यह वीडियो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस दावे के तीन दिनों बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने बराड़ की गिरफ्तारी की बात बताई थी. सीएम ने कहा था कि बराड़ को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जल्द ही पंजाब पुलिस की हिरासत में होगा.
एक यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में बराड़ ने कहा कि उसे अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. कथित रूप से गैंगस्टर ने कहा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दावे गलत हैं. मैं अमेरिका में हूं भी नहीं, ऐसे में मेरी हिरासत का सवाल ही नहीं उठता. हालांकि, कोई भी इस न्यूज़ चैनल इस ऑडियो इंटरव्यू में किए गए दावों की पुष्टि नहीं कर रहा है.
पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ही नहीं बल्कि पंजाब के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी कहा था कि बराड़ को हिरासत में ले लिया गया है. इस बीच यह भी खबर आई कि अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने पंजाब पुलिस को बराड़ की हिरासत के सिलसिले में कॉन्टेक्ट भी किया था. यह भी बताया गया कि FBI और पंजाब पुलिस के बीच यह बातचीत केंद्रीय विदेश मंत्रालय के इंटरवेंशन के बाद हुई.
वहीं, सीएम भगवंत मान द्वारा गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी के दावे को विपक्षी दलों ने झूठा करार देते हुए उनपर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम भगवंत मान पर राजनीतिक फायदे के लिए झूठा बयान देने का आरोप लगाया है. बता दें कि सीएम भगवंत मान ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी की बात कही थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!