चंडीगढ़ | हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है. प्रदेश में अब बिजली बिल दो नहीं बल्कि हर महीने आएगा. लंबे समय से यह मांग उठ रही थी कि बिजली बिल प्रत्येक महीने आना चाहिए. ऐसे में सरकार ने नए साल से यह व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर ली है. हर महीने कम यूनिट खर्च होने पर बिजली बिल भी कम आएगा क्योंकि ज्यादा यूनिट खर्च होने पर उपभोक्ताओं को अधिक दर का सामना करना पड़ता था.
सूबे के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए साल यानि जनवरी 2023 से हर महीने बिजली बिल भेजना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि पहले चरण में इसकी शुरुआत प्रदेश के 5 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, पंचकूला और अंबाला से होगी क्योंकि इन जिलों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. बिजली मंत्री ने बताया कि सबसे पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए इस योजना को लागू किया जाएगा और इसके लिए उन्हें सिक्योरिटी के तौर पर 10% राशि पहले जमा करानी होगी.
पहली श्रेणी
यूनिट | दर |
0 से 50 | 2 रुपये |
51 से 100 | 2.50 रुपये |
दूसरी श्रेणी
यूनिट | दर |
0 से 150 | 2.75 रुपये |
151 से 250 | 5.25 रुपये |
251 से 500 | 6.30 रुपये |
501 से 800 | 7.10 रुपये |
नोट- दर प्रति यूनिट के हिसाब से
50 लाख घरेलू उपभोक्ता
बता दें कि पूरे हरियाणा में कुल बिजली उपभोक्ताओं की संख्या का आंकड़ा 73.82 लाख है, जिसमें से घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 50 लाख है. बिजली निगम के एक अधिकारी ने बताया कि साल 2024 तक 30 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 5 जिलों में 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं, जिनमें से करीब साढ़े पांच लाख मीटर लग चुके हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!