नई दिल्ली, Gujarat Election Results LIVE | गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आज जारी हो गये. जानकारी के लिए बता दे कि गुजरात विधानसभा चुनावो में दो चरणों में वोट की गयी थी. पहले चरण में 60.20 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया था. इस पेज पर आपको Gujarat Election Results LIVE अपडेट मिलती रहेगी…
Gujarat Election Results LIVE Updates
09:47PM: देखे किस पार्टी को मिली कितनी सीटे
- बीजेपी: 156
- कांग्रेस: 17
- आप: 05
- समाजवादी: 01
- निर्दलीय: 03
06:57PM: गुजरात में BJP की जीत के बाद PM मोदी भाजपा के मुख्यालय पहुंचे
05:35PM: पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
05:25PM: जितने वोट हमें मिले उस हिसाब से AAP राष्ट्रीय पार्टी बन गई: केजरीवाल
05:15PM: मोरबी में भाजपा जीती
05:13PM: गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा 120 सीटों पर जीत दर्ज़ 36 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 11 सीटें जीत कर 6 सीटों पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 1 सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर जीत दर्ज़ की है. मतगणना जारी है.
05:00PM: ताजा आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 111 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए 45 सीटों पर आगे चल रही है.
04:25PM: चुनाव आयोग के अनुसार, BJP ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 95 सीटों पर जीत दर्ज कर 61 सीटों पर आगे चल रही है.
03:59PM: मोरबी विधानसभा से भाजपा के कांतिलाल अमृतिया ने 62 हजार से ज्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी हराया है.
03:29PM: गुजरात कांग्रेस राज्य प्रभारी रघु शर्मा ने दिया इस्तीफा
03:05PM: चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में भाजपा 42 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 115 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 3 सीट पर जीत दर्ज़ कर 13 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 1 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.
02:42PM: जामनगर उत्तर से अबतक के रुझानों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार रिवाबा जडेजा 50,456 मतों से आगे चल रही हैं।
02:15PM: गुजरात में 12 दिसंबर को शपथग्रहण समारोह होगा. भूपेंद्र पटेल एक बार फिर से राज्य का कमान संभालेंगे.
02:00PM: चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा 7 सीटों पर जीत दर्ज कर 151 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है.
01:21PM: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा 5 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 151 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज़ कर 17 सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी 1, निर्दलीय 2 और AAP 5 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.
01:06PM: गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से 14,761 मतों से पीछे चल रहे हैं। मतगणना अभी जारी है।
12:51PM: भाजपा अभी तक 2 सीटों पर जीत हासिल कर 151 सीटों पर आगे चल रही है.
12:42PM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक भाजपा ने 2 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 151 विधानसभा सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 20 सीटों, आम आदमी पार्टी 6 सीटों, निर्दलीय 2 सीटों और सपा 1 सीट पर आगे चल रही है।
12:10AM: अब तक के रुझानों में भाजपा से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर की सीट से आगे चल रही है. उन्होंने 19,820 वोटों से अपनी बढ़त जारी रखी है.
11: 50AM: खंभालिया विधानसभा से BJP के मूलुभाई से 6,185 वोटों से आगे चल रहे हैं.
11:12AM: गुजरात के विरमगाम सीट से हार्दिक पटेल बढ़त बनाए हुए हैं.
11:02AM: चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, भाजपा 152 सीटों पर आगे चल रही है.
11:00AM: अब तक के रुझानों में वडगाम सीट से BJP के मणिभाई ने बढ़त बनाई है. वहीं, कांग्रेस के जिग्नेश मेवाणी पीछे चल रहे हैं.
10:12AM: मोरबी से बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया कुल 10,156 वोटों से आगे
10:00AM: अभी तक BJP 150 सीटों से आगे चल रही है, कांग्रेस की स्थिति पहले से डगमगाते हुए 19 सीटों पर पहुंच गई है.
09:50AM: CM भूपेंद्र पटेल अपनी घाटलोडिया सीट से आगे चल रहे हैं.
09:38AM: अब तक के रुझानों में भाजपा 145 सीटों से आगे चल रही है, कांग्रेस 24 सीटों पर बढ़त बनाए है, वहीं आम आदमी पार्टी 09 और अन्य 04 पर आगे है.
09:32AM: शुरुआती रुझानों में AAP पार्टी 9 सीटों से बढ़त बनाए हुए है.
08:52AM: शुरुआती रुझानों में BJP 122 सीटों पर आगे, कांग्रेस ने भी पकड़ी रफ्तार
08:35AM: अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, रुझान में भाजपा 110 सीटों पर आगे चल रही है यानि की बीजेपी को बहुत प्राप्त हो गया है.
08:20AM: शुरुआती रुझानो में BJP 45 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, सबसे कम AAP तीन सीटों पर आगे है.
08:05AM: सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू
ये था एग्जिट पोल
गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार बन रही है. बीजेपी को 128 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस 45 सीटों पर जा सकती है. इस बार पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. आप को सिर्फ तीन सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में पांच से सात सीटें जा सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!