Himachal Election Result LIVE: राहुल गाँधी ने हिमाचल के लोगो का किया धन्यवाद, देखे किस पार्टी ने जीती कितनी सीट

नई दिल्ली, Himachal Election Result LIVE | हिमाचल प्रदेश में इस बार कांग्रेस ने सरकार बना ली है. जानकारी के लिए बता दे कि शुरुआत में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा था लेकिन समय बीतने के बाद स्थिति क्लियर होती दिखी. फाइनल नतीजे शाम को आये जिसमे भाजपा को 25 और कांग्रेस को 40 सीटें मिली. साथ ही, अन्य को 3 सीट मिली. लाइव अपडेट के लिए देखते रहे…

CONGRESS

Himachal Election Result LIVE Updates newicon


06:45PM: देखे किस पार्टी ने जीती कितनी सीट

  • कांग्रेस: 40
  • बीजेपी: 25
  • अन्य: 03
  • आप: 00

05:11PM: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 38 सीटें जीत कर 2 सीटों पर आगे है. बीजेपी ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है और अभी 7 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.


05:08PM: निर्णायक जीत के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद: राहुल गांधी


05:01PM: यह जीत आप सबकी है, धन्यवाद हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस


04:41PM: मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा: जयराम


04:25PM: स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल चुनाव हारे


04:20PM: कांग्रेस के राजेंद्र राणा 399 मतों से जीते


04:02PM: कांग्रेस ने शाम को चंडीगढ़ में बुलाई विजयी विधायकों की बैठक, तय होगा कौन बनेगा सीएम


03:55PM: इंदौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के मलेंद्र राजन जीते


03:41PM: हिमाचल प्रदेश में 41 सीटों पर अब तक नतीजे घोषित हो चुके हैं. कांग्रेस ने 24 सीटों पर और भाजपा ने भी 14 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं, 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.


03:21PM: हिमाचल में 3 निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत


03:15PM: कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह बबलू जीते


03:12PM: मैं अब से थोड़ी देर में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं: हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर


03:03PM: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 11 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 15 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 11 सीट पर जीत दर्ज़ कर 28 सीटों पर आगे है जबकि निर्दलीय 2 सीटों पर जीत दर्ज़ कर 1 सीट पर आगे चल रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

02:44PM: कांग्रेस के हर्षवर्धन चौहान 382 मतों से जीते


02:22PM: शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर चुनाव हारे


02:14PM: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 7 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 18 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 5 सीट पर जीत दर्ज़ कर 35 सीटों पर आगे है.


02:11PM: शिमला की चौपाल विधानसभा सीट पर भाजपा के बलवीर वर्मा ने 5142 वोट से जीत दर्ज की


02:04PM: पांवटा साहिब विधानसभा सीट पर 9वें चरण के बाद भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने जीत दर्ज की है.


01:37PM: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में अभी तक 4 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 21 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज़ कर 39 सीटों पर आगे है जबकि निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है.


01:26PM: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने अभी तक 3 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 23 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1 सीट पर जीत दर्ज़ कर 38 सीटों पर आगे है जबकि निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है.


01:07PM: कांग्रेस ने 1 सीट पर दर्ज की जीत


01:01PM: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने अभी तक 2 सीटों पर जीत दर्ज़ की है और 25 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 38 सीटों पर और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना अभी जारी है.


12:42PM: चुनाव आयोग के अनुसार भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज़ की और 25 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 39 पर और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

12:40PM: अभी भी रुझान आ रहे हैं लेकिन अब लग रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हमें अपने चुनावी वादे याद हैं और आने वाले समय में हम उसे पूरा करेंगे: कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह


12:13PM: सिराज सीट से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जीत


12:06PM: ऊना की चार सीटों पर कांग्रेस आगे


11:56AM: ऊना जिले की सभी पांचों सीटों पर कांग्रेस की लीड


11:31AM: फतेहपुर विधानसभा सीट से दूसरे राउंड में कांग्रेस आगे


11:30AM: चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 37 सीटों पर आगे चल रही है, भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज़ की और 27 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.


11:18AM: भाजपा ने एक सीट पर जीत दर्ज़ की


11:10AM: हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा को 3700 मतों की लीड


11:01AM: चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार भाजपा 30 सीटों पर, कांग्रेस 34 और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.


10:53AM: आनी सीट से भाजपा के लोकेंद कुमार आगे


10:39AM: कसौली से कांग्रेस, अर्की से कांग्रेस, दून से कांग्रेस, सोलन से कांग्रेस व नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी केएल ठाकुर आगे


10:25AM: लाहौल स्पीति सीट पर भाजपा आगे

  • बीजेपी के प्रत्याशी को 904 वोट मिले
  • कांग्रेस को 669 मत मिले

10:20AM: हमीरपुर से निर्दलीय आशीष 1473 मतों से आगेहमीरपुर से निर्दलीय आशीष 1473 मतों से आगे


10:12AM: कांगड़ा सीट से भाजपा आगे


10:11AM: चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार भाजपा 31 सीटों पर, कांग्रेस 31 और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है.


10:11AM: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज में कुल 14,921 मतों से आगे


10:10AM: शिमला शहरी सीट कांग्रेस के हरीश चुनार 3449 मतों से सबसे आगे

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

10:08AM: हमीरपुर के सुजानपुर में कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र राणा 500 मतों से आगे


10:05AM: शिमला ग्रामीण सीट पर दूसरे राउंड में

शिमला ग्रामीण सीट पर दूसरा राउंड

  • कांग्रेस- विक्रमादित्य सिंह 4914
  • भाजपा – रवि मेहता 3012

10:01AM: पहले राउंड में सोलन की कसौली सीट विधानसभा से कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी 906 वोट से आगे


09:56AM: मंडी में भाजपा आठ सीटों पर आगे

  • कुल्लू सदर सीट से दूसरे राउंड में कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर 1402 मतों से आगे
  • कांग्रेस- सुंदर ठाकुर- 5003
  • भाजपा-नरोत्तम ठाकुर- 3601

09:45AM: बंजार विधानसभा सीट पर दूसरा राउंड में कांग्रेस आगे

  • कांग्रेस- 1450
  • भाजपा- 1160
  • निर्दलीय -1539

09:38AM: मंडी में छह सीटों पर भाजपा आगे

  • नाचन से भाजपा के विनोद 607 वोट से आगे
  • सुंदरनगर से राकेश 4993 मत से आगे
  • सिराज से भाजपा को 2226 वोट से आगे
  • द्रांग से पूरन 540 से आगे
  • करसोग से दीपराज 1056 वोट से आगे
  • धर्मपुर रजत से 346 वोट से आगे

09:25AM: कांग्रेस को 36 सीटें


08:55AM: लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, भाजपा को 33 और कांग्रेस को भी 33 सीटें मिली हैं. अन्य को दो सीट मिली है. काटे की टक्कर देखने को मिल रही है.


08:40AM: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत


08:35AM: अभी तक रुझानो में भाजपा को 18 और कांग्रेस को 20 सीटें मिली हैं.


08:30AM: कांग्रेस- बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली रही है.


08:17AM: रुझानो में भाजपा को दस और कांग्रेस को भी दस सीटें


08:04AM: सुबह 8 बजे से मतगणना जारी


क्या इस बार बदलेगा रिवाज

हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बड़ा रिवाज है कि हिमाचल प्रदेश में किसी भी दल की लगातार सरकार नहीं बनी है. इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है, लेकिन बीजेपी नेताओं का दावा है कि हिमाचल में मिशन रिपीट होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit