3 जनवरी से शुरू होगी भारत और श्रीलंका सीरीज, IPL से पहले खेले जाएंगे 19 मुकाबले

स्पोर्ट्स डेस्क | हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 3 घरेलू सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया है. अगले साल 2023 में 3 जनवरी से लेकर 22 मार्च के बीच भारत को श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीरीज खेलनी है. जिसमें कुल 19 मुकाबले खेले जाने हैं. बता दें इस दौरान वनडे, टी20 और टेस्ट के तीनों फॉर्मेट खेले जाने हैं.

Cricket Match

श्रीलंका और न्यूजीलैंड से वनडे और टी20 सीरीज

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे के मुकाबले होंगे. टी20 के मुकाबले 3, 5 और 7 जनवरी को खेले जाने हैं. वनडे के मुकाबले 10, 12 और 15 जनवरी को होंगे. श्रीलंका के बाद भारत न्यूजीलैंड के साथ सीरीज खेलेगा, जिसमें 3 वनडे और 3 टी20  होने हैं. आपको बता दें वनडे सीरीज के मुकाबले 18 जनवरी को हैदराबाद, 21 जनवरी को रायपुर और 24 जनवरी को इंदौर में खेले जाएंगे. वहीं टी20 के मुकाबले 27 जनवरी को रांची, 29 जनवरी को लखनऊ और 1 फरवरी को अहमदाबाद में होंगे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 9 से 13 फरवरी पहला टेस्ट नागपुर में खेलना है. दूसरा टेस्ट 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली में, तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला और अंतिम टेस्ट 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद टीम 3 वनडे खेलेगी, जो 17 मार्च को मुंबई, 19 मार्च को विजाग और 22 मार्च को चेन्नई में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

हाल ही में टीम इंडिया अभी बांग्लादेश दौरे पर है. टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे है, जिसका अंतिम मैच 10 दिसंबर से खेला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit