PF खाताधारकों को इस दिन मिलेगा ब्याज का पैसा, EPFO ने ट्वीट कर दिया ये जवाब

नई दिल्ली | PF खाताधारकों के लिए एक अच्छी खबर है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स लेने को लेकर बड़ी जानकारी मिली है. दरअसल, पीएफ का ब्याज अब तक खाते में नहीं पहुंचने से खाताधारक परेशान हैं. ऐसे में एक पीएफ सब्सक्राइबर ने ट्विटर पर EPFO ​​को टैग कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसके बाद ईपीएफओ ने अपना जवाब पेश किया है.

EPFO

ट्विटर यूजर ने लिखी ये बात

एक ट्विटर यूजर ने ईपीएफओ, वित्त मंत्रालय और पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया है, ‘ईपीएफओ ने अभी तक 2021-22 के योगदान के लिए ब्याज का भुगतान नहीं किया है. यह लूट बंद करो और लोगों को उनका पैसा दो. दुख की बात है कि विपक्ष भी इस पर खामोश है. दिसंबर आ गया है. अगर आप ब्याज नहीं दे सकते तो मजदूर वर्ग से पैसे लेना बंद कर दें.

ईपीएफओ ने दिया जवाब

ईपीएफओ ने निकुंभ नाम के ट्विटर यूजर के ट्वीट पर इसका जवाब दिया है. ईपीएफओ ने अपने जवाब में लिखा है, ‘प्रिय सदस्य, ब्याज जमा करने की प्रक्रिया चल रही है और यह जल्द ही आपके खाते में दिखाई देगी. जब और जैसे ही इसे जमा किया जाएगा, ब्याज का पूरा भुगतान किया जाएगा. ब्याज की हानि नहीं होगी.

क्यों हो रही देरी

ईपीएफओ के इस जवाब से पीएफ खाताधारकों को बड़ी राहत मिली है. अब उम्मीद की जा रही है कि नए साल से पहले खाताधारकों के खाते में ब्याज का पैसा आ जाएगा. दरअसल, पीएफ का ब्याज एक लंबी प्रक्रिया से होकर गुजरता है, जिससे कई बार ब्याज जारी होने में देरी होती है. ईपीएफओ ट्रस्ट ब्याज दर तय करता है और अपनी सिफारिश वित्त मंत्रालय को भेजता है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद ही फंड जुटाया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit