हिसार । ग्राम पंचायत तलवंडी राणा के सरपंच प्रतिनिधि ओ पी कोहली और आस पास के गांवों के सरपंचों और ग्रामीण लोगों ने हिसार एयरपोर्ट के निर्माण की वजह से बंद पड़े मुख्य हाईवे मार्ग के स्थान पर कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने की मांग बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग के सामने रखी. इसके बाद विधायक ने वहां का नक्शा देखा और जगह का मुआयना किया.
विधायक ने दिया लोगों को आश्वासन
ग्रामीण लोगों ने एक वैकल्पिक मार्ग का नक्शा भी उन्हें दिखाया. विधायक ने ग्रामीणों की मांग को विस में उठाने और वैकल्पिक मार्ग प्रदान करवाने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाने की बात कही. बीड़ बबरान सरपंच मानविंद्र सिंह, धर्मपाल सिवाच, उमेद सिंह, डॉक्टर सीताराम, महावीर, सत्यवान चोपड़ा, ईश्वर, जयपाल गुरी, पंच त्रिलोक, बलजीत शिवाच, सूबे सिंह सिराधना, राधेश्याम नंबरदार, महेंद्र कोहली के साथ-साथ तलवंडी राणा और उसके आसपास के गांव के कई लोग उपस्थित रहे.
वाहनों का आवागमन बाधित, हो रहा आर्थिक नुकसान
ओ पी कोहली ने विधायक को बताया कि उकलाना, बिचपड़ी व बरवाला, सरसोद, मार्बल सिटी, खेड़ी बर्की, बाड्डो पट्टी, बेहबलपुर, बुगाना, धितकाना, बीड बबरान, जुगलान, तलवंडी राणा तक के गांव से हिसार तक हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है. मुख्य मार्ग के बंद हो जाने के कारण इन गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब उन्हें प्रतिदिन राजगढ़ हाईवे रोड से करीबन 12 किलोमीटर घूमकर हिसार पहुंचना होगा.
ग्रामीणों ने सुझाया यह वैकल्पिक मार्ग
ग्रामीण लोगों ने वैकल्पिक मार्ग का सुझाव देते हुए बताया कि राणा माइनर से हिसार जलघर माइनर की ओर हिसार से दिल्ली रोड पर लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पड़ती है. यह मार्ग एयरपोर्ट से बाहर की ओर सरकारी जमीन से हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला के साथ से हिसार-दिल्ली रोड पर निकलता है. यह सबसे नजदीकी रोड है.
यदि यह मार्ग मिल जाता है तो गांव के लोगों को बहुत अधिक सुविधा होगी. कोहली ने कहा कि मुख्य मार्ग को बंद करने का कार्य तो सरकार ने आरंभ कर दिया है लेकिन आसपास के गांवों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की गई. इससे उपरोक्त गांव के लोगों को मानसिक और शारीरिक समस्याओं के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!