ICICI बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव, 7 दिसंबर से लागू हो चुकी है बढ़ी हुई ब्याज दरें

नई दिल्ली | निजी क्षेत्र के प्रमुख ऋणदाताओं में से एक आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने 2 करोड रुपए से अधिक और 5 करोड़ रूपये से कम की जमा राशि के लिए थोक सावधि जमा पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बढ़ी हुई ब्याज दरें 7 दिसंबर से लागू की जा चुकी है. बता दें कि ब्याज दरों में बदलाव के बाद मौजूदा समय में बैंक की तरफ से 7 दिनों से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4 परसेंट से लेकर 6.5 परसेंट तक ब्याज दिया जा रहा है. आईसीआईसीआई बैंक ब्याज दर समायोजन आरबीआई की रेपो दर में 35 आधार अंकों की वृद्धि की घोषणा के बाद किया गया है.

icici

ICICI बैंक ने किया ब्याज दरों में बदलाव

बैंक की तरफ से 7 दिन से लेकर 29 दिन में परिपक्व होने वाली जमा पर 4 परसेंट और 30 दिन से 45 दिन में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.75% ब्याज दिया जा रहा है. इसी प्रकार 46 दिन से 60 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 5 परसेंट, 61 दिन से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.5%, 91 दिनों से लेकर 184 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाव पर 5.75% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

185 दिनों से लेकर 270 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाव पर 6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दिया जाएगा. 271 दिनों से 1 साल से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.25%, 1 साल से 15 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.75% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.

15 महीने से 3 साल में परिपक्व जमा के लिए 6.8 परसेंट पर, 3 साल 1 दिन से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.5% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 16 नवंबर 2022 को आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से पिछली बार 2 करोड़ों से कम की जमा पर ब्याज दरों में संशोधन किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit