सोनीपत | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को सोनीपत के मिनी सचिवालय स्थित जनता दरबार में एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा को निलंबित कर दिया. उसके खिलाफ अवैध रूप से खेत से मिट्टी उठाने के आरोप में कार्रवाई की गई है. जब खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित ने एडीसी कार्यालय में शिकायत दी थी. इस पर पीड़िता से कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगी गई. यह भी कहा गया कि रिश्वत का पैसा सीएम के पास जाता है.
दौड़ते हुए सीएम के सामने पहुंची
सीएम जब शिकायत सुन रहे थे तो उस दौरान एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा मौजूद नहीं थे. बुलाने पर वह दौड़ता हुआ सीएम के सामने पहुंचा. जब उन्होंने जवाब देने की कोशिश की तो सीएम ने कहा कि अब चंडीगढ़ आकर जवाब दीजिए.
250 से ज्यादा आई शिकायतें
दोपहर तक सीएम के समक्ष 250 से अधिक शिकायतें दर्ज की जा चुकी थीं. खास बात यह है कि बिल्डरों के खिलाफ कई शिकायतें सोनीपत के जनता कोर्ट में पहुंच चुकी हैं. सीएम के साथ डीसी ललित सिवाच, राय विधायक मोहन लाल बडोली, पूर्व मंत्री कविता जैन, गन्नौर विधायक और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. एक-एक कर शिकायतकर्ताओं को सीएम के समक्ष बुलाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने कहा कि भ्रष्टाचार की बात भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्रष्टाचार करने वालों पर सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए, लापरवाही करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। pic.twitter.com/oGXaE2Cb9H
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 9, 2022
सीएम मनोहर लाल सुबह जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. लोगों को सीएम का एक्शन पसंद आया तो तालियां भी बज रही हैं. प्रशासन द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से 250 से अधिक समस्याएं दर्ज की गई हैं. सोनीपत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जनता दरबार तीसरा ऐसा है.
सोनीपत पांडव कालीन कुएं के जीर्णोद्धार के संबंध में शिकायत संख्या 236 दी गई थी. लोगों ने सीएम से यहां की प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने की मांग की है. हालांकि, सीएम ने अभी इस पर सुनवाई नहीं की है. अधिकारियों ने लोगों की शिकायत दर्ज करने के लिए सुबह से ही यहां डेस्क लगा दी थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!