फरीदाबाद | हरियाणा सहित देशभर में लुटेरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. लोगों को लुटने के लिए ये लोग नित नई तकनीक ईजाद करते हैं और सामने वाले को भनक लगती है तब तक उसका सारा माल लूटकर रफूचक्कर हो जाते हैं. औद्योगिक नगरी फरीदाबाद से क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ही लुटेरे को काबू में लिया है जो लोगों को नींद की गोलियां खिलाकर लूटता था. पुछताछ के दौरान आरोपी ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं.
जेल में हुआ गिरोह से संपर्क
क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपी काम की तलाश में 10 साल पहले गांव से दिल्ली आया था. किसी तरह आरोपी ऐसे लोगों के सम्पर्क में आ गया जो लोगों को लूटने का काम करते थे. इस दौरान आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उसे दो साल के लिए जेल भेज दिया गया. जेल में रहने के दौरान आरोपी की पहचान नशा पिलाकर या सुंघाकर लूटपाट करने वाले गिरोह से हो गई. इसके बाद आरोपी ने जेल से बाहर आते ही इस तरीके से लोगों को लूटना शुरू कर दिया.
बस स्टैंड पर करता था शिकार
आरोपी ने क्राइम ब्रांच को बताया कि वह 50 रुपये में 100 एमजी की नींद की गोली का एक पत्ता खरीद लेता है और चार गोलियों को पीसकर एक पुड़िया से एक शिकार करता है. उसका निशाना ज्यादातर बस स्टैंड पर आने वाले पुरूष ही रहते थे. वह बस स्टैंड के आसपास गांव जानें वालों पर नजर रखता था. इस दौरान वह उनसे बातचीत करते हुए दोस्ती बढ़ा लेता था और फिर उन्हें नशीली चाय पिलाकर अपना शिकार बनाता था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!