करनाल | रविवार को करनाल के भगवान परशुराम राज्य स्तरीय महाकुंभ का आयोजन सेक्टर-12 मैदान में किया गया. कर्ण नगरी में प्रदेश भर से ब्राह्मण समाज के लोग पहुंचे. इसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाज को कई सौगात भी दी.
मुख्यमंत्री बदलने की चर्चाओं का दिया जवाब
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि विपक्ष नीति की बात नहीं करता, केवल समस्याएं पैदा करता है. कुछ विरोधी रात में सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री बदलने का सपना देख कर सो भी जाते हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में आए लोगों का अभिनंदन, भगवान परशुराम को मेरा नमन. शस्त्र और शास्त्र दोनों का ज्ञान भगवान परशुराम को था, अन्याय के खिलाफ हमेशा उन्होंने शस्त्र उठाएं. समाज को अच्छे विचारों का वातावरण देने का काम हमारे महापुरुषों ने किया.
20 तारीख को हिसार में बाबा शूरसैन की जयंती राज्य स्तर पर मनाएंगे. जो ब्रह्म को जाने वो ब्राह्मण, अन्याय सहन ना करना और समाज को दिशा देना ब्राह्मण की सोच है.
समाज में बुराई खत्म करने के लिए हर वर्ग को आना होगा, खालसा पंथ की स्थापना में पहली दो शहादत भाई मति दास भाई सति दास की थी. आचार्य चाणक्य ने अर्थशास्त्र और समाज को नई राजनीति की शिक्षा दी. हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिंद्धांत पर सरकार चला रहे हैं.
परशुराम महाकुंभ की ये बड़ी घोषणाएं
- करनाल के फव्वारा चौक का नाम बदलकर माटी दास सती दास चौक करने की घोषणा की.
- दादा लखमीचंद के नाम पर रोहतक में एक विश्वविद्यालय का नामकरण करने की घोषणा की.
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आचार्य चाणक्य के नाम से चेयर स्थापित करने की घोषणा की.
- प्रदेश के मंदिरों में पुजारियों और पुजारियों की न्यूनतम आयु निर्धारित करते हुए पुरोहित पुजारी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की.
- गाड आयुर्वेदिक कालेज में बीएएमएस की 100 और एमडी की 35 सीटें बढ़ाने की घोषणा की.
- अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया.
- पहाड़वार की जमीन के विवाद को सुलझाते हुए जमीन देव संस्था को देने की घोषणा की.
- मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करने का प्रयास करने की बात भी कही.
- भाई मति दास, भाई सति दास के नाम पर करनाल में होगी सड़क
- दादा लख्मीचंद की फिल्म मैंने कुछ दिन पहले देखी, दादा लख्मीचंद के नाम से हमनें युनिवर्सिटी का नाम रखा.
- पीपीपी, ई गवर्नेंस के जरिये आम जनता के लिए बनाई योजना.
- चिरायु योजना के तहत हमनें 29 लाख लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस के तहत कवर किया.
- पुजारी पुरोहित के लिए कल्याण बोर्ड की घोषणा.
- पुजारी पुरोहित की मिनिमम वेज की जाएगी निर्धारित.
- कैथल मेडिकल कालेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर होगा.
- सबसे गरीब को सबसे पहले प्राथमिकता पर रखा, निरोगी हरियाणा के नाम से हेल्थ चेकअप का काम शुरू करेंगे.
- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, हर जिले तक जाकर लोगों की सुन रहे हैं समस्या.
- मेरा चैलेंज है आप समस्या लेकर आओ, मनोहर लाल का नाम समाधान.
- GSDP की सीमा में रहकर ले रहें है लोन, कोई गलती करेगा तो उसको बख्शा जाएगा.
- भगवान परशुराम का जन्मदिन गैजेटेड छुट्टी होगी.
- पहरावर की जमीन के लिए 51 लाख रूपये देकर आया था, पहरावर की जमीन गौड़ ब्राह्मण कालेज को मिलेगी.
- इसकी लीज 2042 तक थी, जिसमें 13 साल खराब हो गए, 2022 से 33 साल यानि 2055 तक लीज बढ़ाई जाएगी. सारा ब्याज पैनेलटी उस जमीन की माफ.
- ईपीबीजी या केंद्र की EWS का आरक्षण जारी रहेगा, सरकार ने EPBG के फैसले के लिए हाईकोर्ट में अपील की, EPBG के बचे लोगों को नियुक्ति दिलाएंगे.
- धौली के रूप में दी गई निजी 1700 एकड़ जमीन हक़दारों वापिस दी, सरकारी जमीन के लिए दी गई धोली की जमीन जिन पर घर या कृषि हो की व्यवस्था हम करेंगे.
- धौली की जमीन को बेचने वालों के नहीं दी जाएंगी रियायत, करनाल में भगवान परशुराम सेवा सदन के लिए 2000 गज का प्लाट.
- भगवान परशुराम के चौक का नवीनीकरण होगा और उस मार्ग का नाम भगवान परशुराम के नाम पर होगा.
- एक शहर में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी, 31 लाख रूपये स्थानीय धर्मशाला के लिए दिए जाएंगे.