रोहतक । महर्षि दयानंद विद्यालय (MDU) के संबंध में सेल्फ फाइनेंसिंग कॉलेजों से B.Ed करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है. विश्वविद्यालय में B.Ed पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया है. 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अभ्यार्थियों को एमडीयू के एडमिशन पोर्टल पर वॉइस फीलिंग करनी होती है.
23 दिसंबर को शाम 5:00 बजे तक पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.किसी प्रकार की खामी होने पर अभ्यर्थी 23 व 24 दिसंबर तक अपनी शिकायत विश्वविद्यालय को भेज सकते हैं. बता दें कि विद्यार्थियों की शिकायतों की सुनवाई के बाद ही अगली फाइनल मेरिट लिस्ट 26 दिसंबर को जारी की जाएगी.
जाने कितने फीसदी अंकों की है जरूरत एडमिशन के लिए
एमडीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी. 8 जनवरी को कॉलेजों में रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी. बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए स्नातक स्तर पर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के 50 फ़ीसदी अंक होने चाहिए. एससी/ एसटी दिव्यांगों के लिए 47 फ़ीसदी अंक की पत्रता रखी गई है.
इसके अलावा भी इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले विद्यार्थियों के लिए 55 फ़ीसदी अंक विज्ञान और गणित विषय में होने जरूरी है. दिव्यांगों के लिए 52. 25% अंक की पात्रता रखी गई है. बीबीए /एमबीए पास आउट के लिए 50 पीस दी व एससी /एसटी दिव्यांगों के लिए 47.5 फीसदी अंको की पत्रता रखी गई है. Bca व Mca विधार्थियो के लिए 55% अंको क़ी पात्रता रखी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!