चंडीगढ़ | हरियाणा में BPL, AAY और OPH राशनकार्ड धारकों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत ऐसे पात्र परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए इन परिवारों को नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर 15 जनवरी तक आवेदन करना होगा. इसके बाद इन पात्र परिवारों को 31 जनवरी 2023 तक गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं जाएंगे.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी. उन्होंने प्रदेश भर के सभी राशन डिपो धारकों को निर्देश दिए हैं कि वह बीपीएल, एएवाई और ओपीएच परिवारों को इस योजना के लिए जागरूक करें. जिन घरों में अब तक गैस कनेक्शन नहीं है, उनकी लिस्ट विभाग के पास भेजें या फिर पात्र परिवार नजदीकी गैस एजेंसी जाकर आवेदन करें. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभ उठाने वाले पात्र परिवारों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.
आगे उन्होंने बताया कि पहले भी इस योजना के तहत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित किए गए थे. प्रदेश सरकार की मंशा है कि उस समय कई परिवार संयुक्त रहते थे लेकिन अब वो अलग हो गए हैं. ऐसे में यदि उनके राशन कार्ड बीपीएल, एएवाई और ओपीएच है तो उनको दोबारा से इस योजना में शामिल कर गैस कनेक्शन दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा.
- इसके पश्चात आपको फाइंड योर नियरेस्ट एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के अंतर्गत निम्नलिखित ऑप्शन में से एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इंडेन/ भारत गैस/ एचपी
- इसके पश्चात आपको अपने राज्य एवं जिले का चयन करना होगा.
- अब आपको Locate के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके पश्चात आपको Submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
जरूरी दस्तावेज
- पहचान प्रमाण- पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी)
- बीपीएल, एएवाई व ओपीएच राशनकार्ड
- परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड नंबर
- जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर