दिल्ली एमसीडी जीत के बाद AAP पार्टी ने शुरू की हरियाणा फतह की तैयारी, इस प्लानिंग के साथ बढ़ी आगे

भिवानी | AAP पार्टी को भले ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन दिल्ली एमसीडी चुनावों में प्रचंड जीत और गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत का खाता खोलकर राष्ट्रीय पार्टी बनने का दर्जा हासिल करने की खुशी पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं के चेहरों पर साफ नजर आ रही है. इसी खुशी के साथ आम आदमी पार्टी ने हरियाणा में होने वाले 2024 के चुनावों में फतेह हासिल करने की तैयारियां तेज कर दी है.

aap

 

हरियाणा में अपनी तैयारियों को और मजबूत करने के लिए आम आदमी पार्टी ने हर विधानसभा क्षेत्र में विजय संकल्प यात्रा निकालने का फैसला लिया है और भिवानी जिले से इस यात्रा की शुरुआत हो गई है. हालांकि, यात्रा में शामिल लोगों की भीड़ कम ही है लेकिन नेताओं का जोश सातवें आसमान पर बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

इस दौरान आप पार्टी के प्रदेश के युवा अध्यक्ष अरूण हुड्डा ने भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जितने कम समय में हमारी पार्टी ने राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल किया है, इतनी बड़ी उपलब्धि तो भारतीय जनता पार्टी भी हासिल नहीं कर पाई थी. वहीं, कांग्रेस पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अस्तित्व धीरे- धीरे देशभर से समाप्त हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

अरूण हुड्डा ने कहा कि दिल्ली एमसीडी चुनावों के दौरान बीजेपी ने हमें ईडी व सीबीआई का डर दिखाकर दबाने की कोशिश की लेकिन हमारी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में किए गए जनहित के कामों को लेकर लोगों से वोटों की अपील की और भारतीय जनता पार्टी का किला भेदकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया. गुजरात विधानसभा चुनावों में भी हमारी पार्टी के विधायक जीतकर आए हैं. उन्होंने कहा कि ये विजय संकल्प यात्रा 2024 की जीत का आगाज हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

वहीं, आम आदमी पार्टी के भिवानी जिला प्रधान दलजीत तालु ने कहा कि हरियाणा में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए पंजाब व दिल्ली के विधायक- सांसद आने वाले दिनों में पार्टी की उपलब्धियों को गिनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि दो महीने बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हरियाणा में एक बड़ी रैली होगी. जिला प्रधान ने कहा कि आप पार्टी कांग्रेस के विकल्प के तौर पर तेजी से उभर रही है और हमारा सीधा मुकाबला अब भारतीय जनता पार्टी से रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit