हरियाणा में तीन हजार से ज्यादा जवानों को मिलेगा प्रमोशन, कांस्टेबल के 5750 पद होंगे खत्म

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार द्वारा जल्द ही 3,118 SI और ASI पदों को प्रमोट किया जाएगा. यह प्रमोशन उन पुलिसकर्मियों के लिए होगा जो पिछले प्रमोशन में रह गए थे. डीजीपी मुख्यालय कॉन्स्टेबल के 5,750 पदों को खत्म करने की तैयारी में है. डीजीपी कार्यालय ने गृह सचिव को भी प्रस्ताव भेज दिया है. दूसरी ओर, प्रदेश में पद न होते हुए भी आईपीएस को प्रमोशन दिया जा रहा है. निचले स्तर पर पद समाप्त किए जा रहे हैं. कॉन्स्टेबल के 5,750 पद इसलिए खत्म किए जा रहे हैं ताकि बिना आर्थिक बोझ बढ़े एएसआई व एसआई के नए पद सृजत हो सके और प्रमोशन दिया जा सके.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की नियमित नियुक्ति को लेकर सुनवाई; मिली अगली तारीख

POLICE 3

SI व ASI के पदों में वृद्धि का प्रस्ताव

प्रस्ताव में लिखित है कि प्रमोशन मामले में अम्बाला में काफी दयनीय स्थिति बनी हुई है. 2017 से पहले प्रमोशन सीधी भर्ती व टेस्ट-बी1 पास करने के आधार पर किया जाता था. पुलिस नियमावली-2017 के अनुसार, अब 50% पद सीधी भर्ती व 50% प्रमोशन टेस्ट से करने का प्रावधान है. प्रदेश में एक एसआई पर 12.7 काॅन्स्टेबल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

20 फरवरी 2022 को आई 237वीं रिपोर्ट में पुलिस सुधार समिति ने कहा है कि एक एसआई पर 4 काॅन्स्टेबल है. अनुपात ठीक करने के लिए भी कॉन्स्टेबल संख्या मे कमी की जा रही है. अब एएसआई के 1,970 व एसआई के 1,848 पद बढ़ाए जाने का प्रस्ताव है.

प्रमोशन में समानता प्रक्रिया शुरू

गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि कर्मचारियों ने बताया है कि अम्बाला-करनाल रेंज के पुलिसकर्मी प्रमोशन में पीछे हैं. प्रमोशन में समानता की प्रोसेस की शुरुआत की गई है. कॉन्स्टेबल के जो पद कम होंगे, उनका सृजन आगे किया जाएगा. फिलहाल, उन्हीं पदों को कम करने का प्रस्ताव है, जो खाली हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit