हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनर्स को दिया नए साल का तोहफा, महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है. नए साल से पहले दी गई यह सौगात कर्मचारियों के लिए नया साल खुशियों भरा लेकर आई है. प्रदेश सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन ले रहे कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

7th Pay Commission DA

सूबे की सरकार ने इनके महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. वर्तमान में इन्हें अब तक 203 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा था जो बढ़कर अब 212 प्रतिशत हो गया है. प्रदेश सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि 1 जुलाई 2023 से पेंशनर्स को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की मंजूरी के बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त विभाग ने मंहगाई भत्ता बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है. कर्मचारियों, पेंशनर्स को बढ़ा हुआ DA दिसंबर के वेतन और पेंशन के साथ जनवरी 2022 में मिल जाएगा जबकि जुलाई से दिसंबर तक का एरियर फरवरी महीने में मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

वहीं, महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर प्रदेश सरकार ने कहा है कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार सभी वर्गों के समान कल्याण पर काम कर रही है. कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है. हरियाणा कर्मचारी संघ ने भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए सीएम मनोहर लाल का धन्यवाद किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit