VIDEO: नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया में नवीन जयहिंद के पहुंचने पर मचा बवाल, जमकर चले लात घूंसे

रोहतक | हरियाणा के मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती के लिए चल रही काउंसलिंग में दोपहर को जमकर हंगामा हुआ है. काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर हाथापाई हुई है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्मेसी कॉलेज सभागार में चल रही भर्ती के दौरान नवीन जयहिंद अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान को लेकर वहां पहुंचे थे लेकिन इस दौरान विश्वविद्यालय के चीफ सिक्योरिटी आफिसर व कमेटी चेयरमैन के बीच किसी बात को हुई कहासुनी बवाल में बदल गई.

Nursing Offic News Rohtak

इस मामले को लेकर नवीन जयहिंद ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया के लिए चल रही काउंसलिंग में अभ्यर्थियों ने कई तरह की आपत्तियां दर्ज कराते हुए अपनी परेशानी उठाई थी और वह उनके समाधान को लेकर वहां पहुंचा था. गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए अंदर जाने से मना कर दिया.

चेयरमैन ने अभद्रता भरे शब्दों का किया इस्तेमाल

इसके बाद गेट पर चीफ सिक्योरिटी आफिसर पहुंचे और वो बातचीत करवाने का आश्वासन देकर सभागार में ले गए. सभागार में पहुंचने के बाद भर्ती चेयरमैन ने चीफ सिक्योरिटी आफिसर के साथ बदतमीजी करते हुए उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. चीफ सिक्योरिटी आफिसर ईश्वर शर्मा ने बताया कि वो कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नवीन जयहिंद को बातचीत करने के लिए अंदर लेकर आएं थे. यहां आते ही भर्ती चेयरमैन ने तेज आवाज में अभद्रता भरे शब्दों का इस्तेमाल किया और उन्हें थप्पड़ जड़ा. इसके बाद जवाब में मैंने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया.

सरकारी काम में डाली बाधा

वहीं, इस पूरे हंगामे को लेकर भर्ती कमेटी चेयरमैन अमित सिंधु ने बताया कि नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया चल रही थी. इस दौरान नवीन जयहिंद चीफ सिक्योरिटी आफिसर के साथ अंदर आया और आते ही मेरे उपर हमला कर दिया. मैंने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई है. भर्ती चेयरमैन ने सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए नवीन जयहिंद और चीफ सिक्योरिटी आफिसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit