BSNL को बेहतर बनाने के लिए मोदी सरकार ने जारी किया करोड़ो का फंड, लांच होगी 4G और 5G सर्विस

नई दिल्ली | ‘हिंदुस्ता बोल रहा है’ कॉलरट्यून के जरिए देशभर के लोगों के दिलों में धूम मचाने वाली सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का फिर से अच्छा दौर लौटने वाला है. लोकसभा के शीतकालीन सत्र में एक सवाल का जवाब देते हुए केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएसएनएल के पुनरुद्धार के लिए 1.64 लाख करोड़ रुपये की एक बड़ी परियोजना को मंजूरी दी है. यह दूरसंचार क्षेत्र में एक नई क्रांति बनकर उभरेगा.

BSNL

इसके साथ ही, संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा सत्र में विपक्षी दलों को बीएसएनएल की दुर्गति के लिए जिम्मेदार ठहराया. उनमें से आज भी कुछ संसद सदस्य हैं जिन्होंने बीएसएनएल का इस्तेमाल एक ‘दुधारू गाय’ की तरह किया. संचार मंत्री ने संसद में विपक्षी दलों के विरोध के बीच कहा कि UPA शासनकाल के दौरान बीएसएनएल बहुत बुरे दौर से गुजरी है. इनके शासनकाल में कुछ राजनीतिक दलों की वजह से बीएसएनएल को बहुत नुकसान झेलना पड़ा था. बीएसएनएल के फंड को डायवर्ट कर दिया गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

जल्द लॉन्च होगी 4G और 5G

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है. बीएसएनएल जल्द ही मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुसार, देश में डिजाइन, विकसित और निर्मित 4G और 5G नेटवर्क लांच करेगा. संसद सत्र में उन्होंने बिना किसी व्यक्ति या राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा कि वह दौर बीत चुका है, जब कुछ पूर्व मंत्री बीएसएनएल को दुधारू गाय की तरह इस्तेमाल करते थे.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BSNL कर रहा है सुधार

संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत हैं. BSNL अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने, स्पेक्ट्रम आवंटन, बैलेंस शीट को कम करने और बीएसएनएल के साथ भारत ब्रॉडबैंड निगम लिमिटेड (BBNL) को विलय करके अपने फाइबर नेटवर्क को बढ़ाने जैसी योजनाओं पर एक साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सबसे सस्ता मोबाइल डेटा हिंदुस्तान में हैं. एक जीबी डेटा की कीमत 20 रुपए है जबकि यूपीए राज के दौरान यह लगभग 200 रूपए था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit