हिसार | महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के बड़े- बड़े दावे करने वाली हरियाणा सरकार के सभी दावे झूठे साबित होते नजर आ रहे हैं. केन्द्र सरकार ने संसद में खुलासा किया है कि हिसार में अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जाएगा. केन्द्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी साझा की है.
प्रश्न के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि हिसार में UDAN योजना के तहत एयरपोर्ट बनाया जा रहा है लेकिन इसको इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं बनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश सरकार की हिसार में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.
IAH के लोगो की चल रही तैयारी
हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर रनवे का काम अंतिम दौर में पहुंच चुका है और इसपर फाइनल लेयर बिछाना बाकी है. चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा होते ही फाइनल लेयर बिछा दी जाएगी ताकि कोई पशु रनवे पर लाकर उसे खराब न कर दे. चारदीवारी के निर्माण के लिए करीब 18 करोड़ रुपए की धनराशि जारी हो चुकी है. अब चारदीवारी के अंदर इंटरनेशनल एविएशन हब (IAH) का लोगो लगाने की तैयारी चल रही है.
2023 तक पूरा होगा काम
हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर फाइनल लेयर बिछाने की डेड लाइन बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है. इसके अलावा, दूसरे चरण के कार्यों के तहत रनवे का विस्तार, पीटीटी, लिंक टैक्सी व एप्रन का निर्माण किया जाना है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला खुद एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं और उन्होंने हेलीपैड पर रात के समय लैंडिंग करवाने के लिए लाइट आदि का प्रबंध करने के निर्देश जारी किए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!