किक्रेट: कुलदीप की फिरकी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों की हालत खस्ता, 6 साल में 8वां टेस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क | भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला किक्रेट मैच चटगांव में खेल रही है. टीम इंडिया ने मैच की पहली पारी में 404 रन बनाए. कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका लेकिन चेतेश्वर पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जड़े. इनके अलावा ऋषभ पंत और कुलदीप यादव ने भी अच्छी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाया. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और लगातार विकेट गंवाता गया.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

Kuldeep Yadav Cricket

कुलदीप की खतरनाक गेंदबाजी

कुलदीप यादव ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट खेला था. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में उनकी जगह अभी पक्की नहीं है लेकिन उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला. उन्हें 25वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने का मौका मिला. अपनी दूसरी गेंद पर कुलदीप ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को पवेलियन भेजा. विराट कोहली ने उनका कैच लपका.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

कुलदीप ने लिए 4 विकेट

इसके बाद कुलदीप यादव ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन को आउट किया. उन्हें शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल ने लपका. कुलदीप यहीं नहीं रुके. उन्होंने टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को पवेलियन भेजा. डीआरएस भी रहीम को पगबाधा होने से नहीं बचा सका. कुलदीप ने तैजुल इस्लाम को आउट कर चौथा विकेट लिया. कुलदीप ने 10 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल और अश्विन एक भी विकेट नहीं ले सके हैं.

यह भी पढ़े -  पहलवान बजरंग पूनिया 4 साल के लिए सस्पेंड, NADA ने बताई कार्रवाई की वजह

6 साल में 8वां टेस्ट

इस मैच से पहले कुलदीप यादव ने भारत के लिए 7 टेस्ट खेले थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इससे पहले उन्होंने आखिरी टेस्ट जनवरी 2019 में खेला था. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए उस मैच में कुलदीप ने 5 विकेट लिए थे. इसके बाद भी उन्हें अगला टेस्ट खेलने के लिए 25 महीने तक इंतजार करना पड़ा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit