49 साल पहले लापता हुआ भारतीय सेना का जवान अब मिला सही सलामत, परिवार में खुशी का माहौल

पंजाब । पंजाब के जालंधर के दातार नगर निवासी सत्या देवी की जिंदगी में 49 वर्ष के पश्चात रोशनी की किरण आई है. यह तब हुआ जब उन्हें गृह मंत्रालय व राष्ट्रपति भवन से पत्र मिला कि उनके पति लांस नायक मंगल सिंह पाकिस्तानी कोट लखपत जेल में कैद हैं. केवल इतना ही नहीं 83 सैनिकों की एक लिस्ट आई है जो पाकिस्तान की जेल में कैद हैं. इस लिस्ट में मंगल सिंह का भी नाम है.

Indian Army

जंग में हो गए थे लापता

सन 1971 में सत्या देवी के पति मंगल सिंह भारत पाकिस्तान की जंग में लापता हो गए थे और बाद में उन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. उस दौरान मंगल सिंह की आयु केवल 27 साल की थी. सत्या देवी और मंगल सिंह के दो बेटे थे. सन 1962 के आसपास मंगल सिंह भारतीय सेना में भर्ती हुए थे. सन 1971 में लांस नायक मंगल सिंह को कोलकाता ट्रांसफर कर दिया गया था. इससे पहले वह रांची में थे. बांग्लादेश के मोर्चे पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी.

मिली थी मृत्यु की झूठी खबर

कुछ दिनों के पश्चात सेना की ओर से टेलीग्राम आया कि बांग्लादेश में सैनिकों को लेकर जा रही एक नाव डूब गई है और उसमें सवार सभी सैनिक मारे गए हैं. इसी नाव में मंगल सिंह भी सवार थे. सत्या देवी और मंगल सिंह के बेटे रिटायर फौजी दलजीत सिंह के अनुसार उन्हें पूरा विश्वास था कि उनके पिता पाकिस्तान में है. वे लगातार उन सभी लोगों से मिलते आ रहे थे जो पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

2012 में लिखा राष्ट्रपति को पत्र

जब सन 2012 में मेरठ के रफुद्दीन पाकिस्तान की कोट लखपत जेल से रिहा होकर वापस आए तो सत्या देवी और उनके बेटे ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्हें पता चला कि पाकिस्तान की जेल में लांस नायक मंगल सिंह भी कैद है. इसके बाद उनका विश्वास सच में बदल गया. 2012 के पश्चात हर महीने वह राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखते रहें.

8 साल बाद मिला पत्र

फिर पहली बार 8 साल के पश्चात उनके पास खत आया. इसमें राष्ट्रपति ने लिखा कि पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में 83 भारतीय सैनिक कैद हैं. इनमें लांस नायक मंगल सिंह भी शामिल है. अब सत्या के साथ-साथ उनके दोनों बेटे भी अपने पिता मंगल सिंह के 49 साल से वापसी के इंतजार में हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit