HBSE: 10वीं व् 12वीं के छात्रों को कोरोना काल में बड़ी राहत, प्रश्न पत्र का डिज़ाइन बदला

भिवानी । कोविड-19 वैश्विक माहामारी के कारण जहां एक ओर वैश्विक स्तर पर सभी शैक्षिक संस्थाओं के कार्य लगभग पूर्णतया बन्द है जिसके कारण विद्यालयों एवं विद्यार्थियों का अध्ययन एवं अध्यापन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसके लिए जहां एक शिक्षा विभाग चिन्तित है वहीं हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने भी परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके कल्याण के लिए विभिन्न कदम उठाये है जो कि निम्न प्रकार से है:

Haryana Board

1.) मिलेगा अतिरिक्त अवसर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा परिस्थितियों के प्रतिकूल होने की स्थिति में बोर्ड परीक्षाओं में जिन परीक्षार्थियों द्वारा सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी कम्पार्टमेन्ट अर्जित किया था ऐसे परीक्षार्थियों को एक विशेष अवसर जनवरी माह में भी दिया जा रहा है ताकि वे अपनी कम्पार्टमैन्ट की परीक्षा को उतीर्ण कर सके.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

2.) एक विषय में फेल होने पर भी होगा 11वीं में प्रवेश

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय से सीटीपी प्रणाली के अन्तर्गत एक विषय में अनुतीर्ण रहने वाले परीक्षार्थियों को कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है जो पहले नहीं दी जाती थी.

3.) सिलेबस में 30% की कटौती

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए कक्षा नौवीं से बारहवीं तक सभी विषयों का पाठ्यक्रम केन्दीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर 30 प्रतिशत तक कम करके बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

4.) बदला प्रश्न पत्र का फॉर्मेट, जल्द होगा अपलोड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्तमान परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुए तथा वार्षिक परीक्षा मार्च-2021 के लिए प्रश्न पत्र और आसार बनाने हेतु अपने प्रश्नपत्र डिजायन में परिवर्तन करने की कार्यवाही की जा रही है. नये प्रश्न पत्र डिजायन अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्नो को 50 प्रतिशत तक प्रश्न पत्र में शामिल किया जायेगा. ये प्रश्नपत्र डिजायन शीघ्र ही बोर्ड वेबसाईट पर अपलोड कर दिये जायेगें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit