नई दिल्ली | चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आमजन को नए साल से पहले फिर से महंगाई का जबरदस्त झटका लगा है. शनिवार से दिल्ली में CNG के दाम बढ़ गए हैं. अब एक किलो सीएनजी गैस के लिए वाहन चालकों को 95 पैसे अधिक चुकाने होंगे. शुक्रवार तक दिल्ली में एक किलो सीएनजी गैस के लिए 78.61 पैसे चुकाने पड़ रहें थे लेकिन अब बढ़ोतरी के बाद एक किलो सीएनजी गैस का दाम 79.56 रुपए हो गया है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की ओर से सीएनजी गैस का दाम बढ़ाया गया है, जिसका सीधा असर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के लोगों पर पड़ेगा. आईए जानते हैं इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक किलो सीएनजी गैस के लिए कितने रुपए चुकाने पड़ेंगे.
किस शहर में क्या है रेट
शहर नया रेट
दिल्ली 79.56
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद 82.12
गुरुग्राम 87.89
रेवाड़ी 89.57
शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ 86.79
अजमेर, पाली 89.83
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!