हरियाणा के जवान ने बाइक पर दिखाया अनोखा स्टंट, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

रोहतक | भारतीय सेना में हवलदार और रोहतक जिले के गांव जिंदरान निवासी मनीष राठी ने मोटरसाइकिल पर अजीबोगरीब स्टंट दिखाकर इतिहास रच दिया है. उनकी इस उपलब्धि को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. मनीष ने गत 4 दिसंबर को बेंगलुरु में बुलेट बाइक की पिछली सीट पर बैठकर व आगे का पहिया उपर उठाकर 2.4 किलोमीटर की दूरी तय की है. उन्होंने अपनी इस उपलब्धि से हरियाणा का नाम देश- दुनिया में गौरवान्वित कर दिखाया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Manish Rathi Rohtak

बता दें कि यह बुलेट बाइक की पिछली सीट पर बैठकर सबसे लंबी दूरी तय करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. ऐसा करके उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.

साल 2011 में भारतीय सेना में भर्ती हुए मनीष राठी को बाइक से स्टंट दिखाने का बहुत शौक है. इसी शौक की वजह से सेना के अधिकारियों ने साल 2014 में उन्हें इंडियन आर्मी की स्टंट टीम में शामिल कर लिया था. हवलदार मनीष ने लगातार अभ्यास की बदौलत खुद को एक बेहतरीन स्टंट मैन के रूप में स्थापित किया है. मनीष 15 अगस्त और 26 जनवरी पर दिल्ली में होने वाली परेड में भी अपने करतबों का जलवा बिखेर चुके हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

बेटे की उपलब्धि पर गर्व

बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करते हुए पिता धर्मवीर राठी ने बताया कि हमें खुशी है कि हमारे बेटे की उपलब्धि ने देश का नाम कई जगहों पर सुनहरे अक्षरों में लिखवाया है. बेटे ने अपनी मेहनत की बदौलत रिकार्ड की दुनिया में हिंदुस्तान का नाम दर्ज कराया है. इसका सारा श्रेय उसके गुरु की मेहनत को जाता है. वहीं हवलदार मनीष की मां ने कहा कि बेटे को बचपन से ही बाइक पर स्टंट दिखाने का शौक था और सेना में भर्ती होने के बाद उनका ये सपना पूरा हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit