IPL Auction 2023: इन 5 खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश, यहाँ जानें उनके नाम

स्पोर्ट्स डेस्क | IPL 2023 की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 23 दिसंबर 2022 को इस सीजन के लिए कोची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. बता दें इस बार आईपीएल की नीलामी में केन विलियमसन, बेन स्टोक्स जैसे कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में कहा जा रहा है कि इनमें पांच ऐसे खिलाड़ी भी होगें, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं.

IPL Image

केन विलियमसन

अबतक 76 आईपीएल मुकाबले खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. केन विलियमसन टी20 के शानदार बल्लेबाज और कप्तान माने जाते हैं. उन्हें इस बार ऑक्शन के पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि केन पर कई फ्रेंचाइजियां बड़ी बोलियां लगा सकती है.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप जितवाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने आईपीएल में अबतक 43 मैच खेले हैं. बता दें, आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है. इस खिलाड़ी की खास बात यह है कि वह आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं.

सैम कर्रन

इंग्लैंड के स्टार युवा आलराउंडर और टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले सैम कुर्रन ने अबतक आईपीएल में अबतक 32 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 337 रन और 32 विकेट अपने नाम किए हैं. सैम कुर्रन पर कई फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगा सकती है. दरअसल, कुर्रन शानदार बॉलिंग के अलावा बैटिंग से भी विरोधी टीम पर हमला बोलते हैं.

मयंक अग्रवाल

भारत के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को इस साल नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज किया था. मयंक ने अबतक 113 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 2,331 रन बनाए हैं. मयंक अग्रवाल आईपीएल के शानदार बैट्समैन में से एक माने जाते हैं. ऐसे में उनपर इस ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है. साथ ही कई फ्रेंचाइजी मयंक पर बोली लगाते हुए नजर आ सकती है.

कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के युवा आलराउंडर कैमरून ग्रीन पर इस बार ऑक्शन में पैसों की बारिश हो सकती है. इस आलराउंडर खिलाड़ी पर कई कई फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगा सकती है. बता दें भारत दौरे पर टी20 सीरीज में बल्ले से धमाकेदार पारी भी खेली थी. वहीं, वह गेंद से भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit