बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रोहतक से व्यास तक शुरू होगी सीधी बस सेवा

रोहतक | हरियाणा रोड़वेज बस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि प्रदेश भर के अनेक डिपो से लोगों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों के लिए रोड़वेज बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसी कड़ी में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत गत 9 दिसंबर को रोहतक डिपो से वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई थी और अब रोहतक से व्यास जाने के लिए बसों का संचालन शुरू होगा, जिससे यात्रियों को फायदा पहुंचेगा और उनका सफर भी कम समय में तय हो सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

Haryana Roadways

वर्तमान में रोहतक से व्यास तक ट्रेन के सफर में करीब 12 घंटे का समय लगता है तो वहीं रोड़वेज बस से यह सफर लगभग 8 घंटे में पूरा होगा. रोड़वेज जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा और जल्द ही डिपो से यात्रियों के लिए यह बस सेवा शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि रोहतक से व्यास तक एक साइड का यात्री किराया करीब 600 रुपए रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

सोनीपत डिपो ने दी सहमति

भारत भूषण गोगिया ने बताया कि दूसरे राज्यों के लिए बस का संचालन शुरू करने से पहले एक समझौता प्रकिया होती है और इसके लिए बाकायदा परमिट जारी किया जाता है. उन्होंने बताया कि रोहतक डिपो के पास परमिट नहीं है लेकिन सोनीपत डिपो से परमिट लेकर बहुत जल्द लोगों के लिए व्यास तक बस सेवा शुरू की जाएगी. सोनीपत डिपो ने इस संदर्भ में अपनी सहमति प्रदान कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी रितिका ने डेंगू बीमारी के बीच जीता गोल्ड मेडल, सैन्य प्रतियोगिता में लिया था हिस्सा

पूर्व विधायक ने दिए आदेश

भारत भूषण गोगिया ने बताया कि जनता की लंबे समय से मांग थी कि रोहतक से व्यास तक सीधी बस सेवा का संचालन किया जाए. इसके अलावा, रोहतक से पूर्व बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर ने भी जनता की मांग पर बस शुरू करने का सुझाव दिया था. उन्होंने बताया कि जनता की मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और रोहतक से व्यास के लिए सीधी बस सेवा का संचालन करने संबंधी तमाम औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit