हिसार । हिसार के धांसू रोड पर स्थित भारत गैस प्लांट में बुलेट एलपीजी टैंकर से टैंक लॉरी गेंटरी में गैस को डिस्चार्ज करते वक्त वॉल के लीकेज होने की वजह से एक बहुत बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान गैस का रिसाव हो गया और उसके बाद आग लग गई. शुक्र है कि आग लगते ही एमरजेंसी अलार्म बज गया. प्लांट के कर्मचारियों ने अपने स्तर पर रिसाव को रोकने व आग पर काबू पाने के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन स्थिति को बिगड़ते हुए देखकर जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को सूचना पहुँचाई गई.
25 मिनट में आग पर पाया काबू
फायर ब्रिगेड, राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ), औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस, पुलिस विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंची. इसके साथ ही गाजियाबाद में एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन को भी सूचना दी गई. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे और आगजनी की स्थिति पर काबू पाने की कोशिश आरंभ कर दी. 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया और स्थिति नियंत्रित हो गई.
17 लोग हुए घायल, किया अस्पताल में एडमिट
इस हादसे में 17 लोग घायल हो गए. इन घायलों को प्लांट परिसर में बने अस्थाई मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद हॉस्पिटल भेज दिया गया. असल में यह सारी घटना शुक्रवार को भारत गैस प्लांट में हुई मॉकड्रिल का हिस्सा थी.
मॉकड्रिल के समय आपदा के घोषित होने के तुरंत बाद ही प्लांट के अंदर बनाए गए स्टेजिंग क्षेत्र में सभी संसाधन तथा बचाव के उपकरणों व मशीनरी को एकत्रित किया गया. एमरजैंसी ऑपरेशन सेंटर भी प्लांट परिसर में ही बनाया गया था. सबसे पहले एनडीआरएफ की टीम ने गैस के प्रभाव का आंकलन किया और उसके पश्चात बचाव व राहत कार्य को शुरू कर दिया.
DC ने लिया मौके का जायजा
हिसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी भी मॉकड्रिल के दौरान 15 मिनट में ही मौके पर पहुंच गई. उन्होंने पूरी ड्रिल का जायजा लिया और बचाव एवं राहत कार्य के विभिन्न उपायों की समीक्षा की. सिविल हॉस्पिटल के अधिकारियों को हादसे की सूचना मिलते ही अलर्ट किया गया. सिविल हॉस्पिटल के एमरजैंसी वार्ड के नजदीक ही एक अलग वार्ड बनाया गया. 15 से ज्यादा डॉक्टर, स्टाफ नर्सों और अन्य हॉस्पिटल के कर्मचारियों को भी अलर्ट किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!