फरीदाबाद । फरीदाबाद के साढ़े छह लाख बिजली उपभाक्ताओं के यहाँ स्मार्ट बिजली मीटर लगेंगे. यह काम बहुत पहले शुरू हो जाता अगर कोरोना संक्रमण नहीं फैलता. कोरोना के कारण इसमें देरी हो गयी लेकिन अब सर्वे शुरू हो गया है और स्मार्ट मीटर भी मॅगवाये जा चुके हैं जल्द ही इन्हे लगाने का काम भी शुरू किया जायेगा.
इस योजना के अनुसार 2020 के अगस्त तक लगभग 50 हजार स्मार्ट मीटर लगने थे जो कोरोना कि वजह से नहीं लग पाये. स्मार्ट मीटर लग जाने से ग्राहकों कि गलत रीडिंग एवं बिल कि समस्याएं हल हो जायेंगी . साथ ही साथ बिजली चोरी पर भी लगाम लग जायेगा जिससे नगर निगम को फायदा हो जायेगा. फरीदाबाद जिले में लगभग साढ़े छह लाख लोगों के घरों में सामान्य मीटर हैं. जिनमे बिजली चोरी कि काफी शिकायतें आती हैं अधिकारियों के अनुसार लगभग 13 लाख रूपये कि बिजली रोज चोरी होती है .
इसके अलावा आये दिन ग्राहक किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं जैसे कि कभी बिल देर से आना , कभी रीडिंग ज्यादा होना या कम होना कभी बिल की कॉपी न मिलना आदि. ग्राहकों की इन समस्याओं के समाधान के लिए ही सरकार ने स्मार्ट बिजली मीटर लगाने की योजना बनाई. इस योजना के अंतर्गत फरीदाबाद और गुरुग्राम में लगभग 10 लाख स्मार्ट मीटर लगने हैं. जहां गुरुग्राम में स्मार्ट मीटर लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. वही अभी फरीदाबाद में पहले चरण के मीटर लगाने के लिए सर्वे शुरू किया गया है.
इसके अलावा स्मार्ट मीटर जीपीएस आधारित होगा इनमे चोरी की संभावना बिलकुल नहीं होगी. इसमें न ही गलत रीडिंग आएगी और न ही गलत बिल के लिए ग्राहकों को परेशान होना पड़ेगा. इन मीटर्स को कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा और इनकी रीडिंग भी सीधे सिस्टम में आ जाएगी. जिससे गलत रीडिंग का कोई मतलब ही नहीं होगा. स्मार्ट मीटर में मोबाइल के जैसे ही प्रीपेड और पोस्टपेड जैसी सुविधाएँ रहेंगी. इससे ग्राहक आसानी से अपनी सुविधानुसार रिचार्ज करवाकर बिल दे सकेगा. यदि मीटर की आवश्यकता न हो तो इसे बंद भी करवा सकते हैं.
निगम की और से निर्धारित चार्ज के हिसाब से एक बार में या किश्तों में भी भुगतान कर सकते हैं . ये स्मार्ट मीटर सबसे पहले शहर के पॉश इलाकों में लगाये जायेंगें जिनमे सेक्टर 14 15 16 17 और सेक्टर 21 ए , 21 बी , और सेक्टर 21 सी शामिल हैं. ग्रीन फील्ड कॉलोनी और ग्रीन वैली आदि कॉलोनियों को भी पहले चरण में ही शामिल किया गया है. इसके बाद अन्य सेक्टरों और फिर अन्य कॉलोनियों में भी लगाये जायेंगें. फिलहाल सर्वे हो गया है फरीदाबाद में साढ़े छह लाख ग्राहकों में से प्रथम चरण में 2 लाख ग्राहकों के घरो में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!