नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसानों को मनाने में भारत सरकार विफल होती हुई नजर आ रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पत्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद भी आज 24वें दिन भी किसानों का आंदोलन (Kisan Aandolan) जारी है. इसी दौरान शनिवार को शाम के वक्त हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भेंट की. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे आशा है कि अगले दो-तीन दिनों में किसानों के साथ फिर से बातचीत होगी.
बातचीत से ही निकल सकता है समाधान
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “किसान आंदोलन का समाधान शीघ्र से शीघ्र और बातचीत के माध्यम से ही निकाला जाना चाहिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट कर सकते हैं. दूसरी ओर, दिल्ली में ठंड और सर्द हवाएं तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद आंदोलनकारी किसान हरियाणा बॉर्डर और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर डटे हुए हैं.
राजस्थान में एनडीए सरकार खतरे में
राजस्थान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के केवल एकमात्र सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) चीफ ने गठबंधन को तोड़ने के संकेत दिए हैं. शनिवार को आरएलपी चीफ और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद की तीन अलग-अलग समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि 26 दिसंबर को इस बात का निर्णय हो जाएगा कि एनडीए के साथ गठबंधन बना रहेगा या नहीं .
दो लाख किसान करेंगे दिल्ली कूच
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भारत सरकार इस किसान आंदोलन को समाप्त करना चाहती है. इसलिए 26 दिसंबर को हमारी पार्टी ने दो लाख किसानों और युवाओं के साथ दिल्ली की ओर कूच करने का निर्णय लिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!