सोनीपत | हरियाणा के सोनीपत ज़िले का फिम्स अस्पताल किसी न किसी वजह के चलते अक्सर सुर्खियों में छाया रहता है और अब एक बार फिर इस अस्पताल की चर्चा पूरे हरियाणा में बनी हुई है. यहां अस्पताल में मौत के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डाक्टर पर गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा है कि उनके मरीज की मौत हो चुकी थी लेकिन लाखों रुपए का बिल बनाने के चक्कर में डाक्टरों ने उन्हें जानबूझकर इलाज के लिए रखा और उन्हें गुमराह करते रहे.
मिली जानकारी अनुसार, गांव राई निवासी धर्मवीर को दस दिन पहले बीपी हाई होने पर सोनीपत स्थित फिम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया था. इलाज के दौरान डाक्टरों ने बताया कि उसके दिमाग की नस फट चुकी है और इसके लिए आपरेशन करना होगा. आपरेशन के लिए उन्हें 4 लाख रुपए जमा कराने को कहा गया लेकिन इस दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को धर्मवीर से नहीं मिलने दिया गया.
धर्मवीर के परिजनों ने बताया कि जब उन्हें शक हुआ कि उनके मरीज को कोई आराम नहीं हो रहा है तो उन्होंने किसी और अस्पताल में रेफर करने की बात कही. इसके कुछ समय बाद डाक्टर ने उन्हें बताया कि उनके मरीज की मौत हो चुकी है. ऐसे में धर्मवीर की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल मचाया और अस्पताल के सभी दरवाजे बंद कर मुख्य गेट के सामने धरने पर बैठ गए. वहीं, हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
परिजनों ने लगाएं गंभीर आरोप
परिजनों ने बताया कि डाक्टरों के कहने पर हमने आपरेशन करवाया लेकिन उसके बाद भी हमें हमारे मरीज से नहीं मिलने दिया गया. परिजनों ने आरोप जड़ते हुए कहा कि मरीज की पहले ही मौत हो चुकी थी और डाक्टर लाखों रुपए का बिल बनाने के चक्कर में जानबूझकर इलाज का ड्रामा रचते रहे.
परिजनों ने बताया कि 10 दिन में 14 लाख रुपए का बिल बना दिया गया है. एक गरीब परिवार इतनी बड़ी रकम का भुगतान कहां से करेगा. ऐसे में परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के मुख्य गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
अस्पताल प्रशासन ने मीडिया से बनाई दूरी
वहीं, इस मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन और डाक्टरों ने मीडिया से दूरी बना ली है. फिलहाल अस्पताल प्रशासन बकाया राशि जमा करवाने पर ही शव देने की बात कह रहा है. अस्पताल के प्रबंधक राजपाल जैन से जब इस मामले को लेकर फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक धर्मवीर के परिजनों से बात हो गई है और जल्द ही इस मामले को निपटा लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!