Jio ने Vivo के साथ लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन, साथ में 4500 रुपये के बेनिफिट

टेक डेस्क | ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रेलिएंस जिओ ( Reliance Jio) कभी कोई कसर नहीं छोड़ता है और एक बार फिर से ऐसा ही एक लुभाने वाला ऑफर रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए ले कर आ रहा है. जिओ की कंपनी ने अब एक जानी मानी मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo के साथ हाथ मिला लिया है और अब वह इस कंपनी के साथ हाथ मिलाने के बाद यानी आफ्टर कोलेबोरेशन मार्केट में सबसे सस्ता 4 G स्मार्टफोन पेश किया है. साथ ही साथ में अब ग्राहकों को यह एक दम नया और आकर्षक स्मार्टफोन खरीदने पर 4500 रुपये के और भी अधिक बेनिफिट इसके अलावा हासिल हो सकते हैं.

इस नए और आकर्षक स्मार्ट फोन को खरीदने पर Reliance Jio की कंपनी की ओर से 4500 रुपये के अतिरिकत बेनिफिट भी ग्राहक को दे रही है. ऐसे में ग्राहकों को इस नए स्मार्ट फोन को खरीदने पर कुल 90 दिनों के लिए Shemaroo OTT का सब्सक्रिप्शन केवल 99 रुपये के भुगतान करने पर ही हासिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  RRC NR Delhi Jobs: रेलवे भर्ती सेल उत्तर रेलवे दिल्ली में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, स्पोर्ट्स पर्सन उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Mobiles

जानें क्या होगी इस आकर्षक स्मार्ट फोन की कीमत

टेक साइट 91mobile के अनुसार Reliance Jio की कंपनी ने हाल ही में यह नया और आकर्षक ऑफर लॉन्च किया है. इसके ऑफर के अन्तर्गत आपको यह नया Vivo Y1S स्मार्ट फोन मात्र 7999 रुपये के भुगतान करने पर ही हासिल हो सकता है. हम आपको विशेष रूप से बता दें कि दावा किया जा रहा है कि यह हैंडसेट 4 G तकनीक से लैस सबसे सस्ता इकलौता स्मार्ट फोन है.

4500 रुपये के अलग से मिलेंगे बेनिफिट

सूत्रों के द्वारा हसिल हुई अतितिरिक्त जानकारी के अनुसार इस नए हैंडसेट को खरीदने पर Reliance Jio की कंपनी की ओर से अलग से 4500 रुपये के बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं. ऐसे में ग्राहकों को इस नए स्मार्ट फोन की ख़रीद पर 90 दिनों के लिए Shemaroo OTT का सब्सक्रिप्शन केवल 99 रूपये के शुल्क देने पर ही दिया जा रहा है. केवल इतना ही नहीं इसी के साथ ही महज 149 रुपये में कंपनी वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ( Screen Replacement) गारंटी भी सभी ग्राहकों को दे रही है. इस स्मार्ट फोन की ख़रीद पर जियो ग्राहकों को एक्स्ट्रा बेनिफिट को हासिल करने के लिए केवल 249 रुपये का रिचार्ज कराना आवश्यक होगा.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में मुफ्त मिलती ये सुविधाएं, बस करना होगा ये छोटा सा काम

जानें क्या है Vivo Y 1 s स्मार्ट फोन के अनोखे फीचर्स

Vivo Y 1s स्मार्ट फोन में आपको 720 x 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन ( 720 x 1520 pixels resolution) वाली 6.22 इंच की एच डी (6.22 inch HD) + फुलव्यू एल सी डी डिसप्ले ( Full view LED Display) सपोर्ट करता है. Vivo Y1s को एंडरॉयड 10 के आधार पर मार्केट में लॉन्च किया गया है जो फन टच ओ एस 10.5 के साथ एक बेहद ही आकर्षक रूप में काम करता है. इसी प्रकार से इसकी प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडिया टेक का हीलियो पी 35 नामक चिपसेट को भी जगह दी गई है. इन सभी अनोखे फीचर्स के साथ इस स्मार्ट फोन को जिओ कंपनी ने vivo के साथ कलेब्रेशन करने के बाद मार्केट में लॉन्च किया है.

यह भी पढ़े -  प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत कर्मचारियों की होने वाली है चांदी, 10500 तक मिलेगी मंथली पेंशन

अगर वर्तमान स्थिति के अनुसार इस स्मार्ट फोन की कीमत को भारतीय बाजार में आंका जाए तो यह फोन 2 जी बी रैम मैमोरी ( 2 GB RAM MEMORY) पर लॉन्च किया गया है, साथ ही साथ में यह अनोखे फीचर्स वाला स्मार्ट फोन 32 जी बी की इंटरनल स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है. माइक्रो एस डी कार्ड ( Micro SD Card) के उपयोग से इस फोन की मैमोरी को बढ़ाया भी जा सकता है, यानी इस फ़ोन की मेमोरी एक्सपेंडेबल है.

Vivo Y1 s एक डुअल सिम ( Dual SIM card) को स्वीकार करने वाला फोन है, जो 4 जी वो एल टी ई को भी सपोर्ट करता है. हम आपको विशेष रूप से जानकारी दे दे कि इस फोन का डायमेंशन 135.11 x 75.09 x 8.28एम एम तथा इसका वजन बहुत ही कम यानी 161ग्राम है. यह स्मार्ट फोन आपके लिए बेहद ही किफायती और उपयोगी साबित हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit