नए साल से शुरू होंगे इन राशि के जातकों के अच्छे दिन, रहेगी शनि देव की विशेष कृपा

ज्योतिष | वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल का विशेष महत्व होता है. जब भी कोई एक ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका सभी ग्रहों पर प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की चाल से कुछ राशि वालों को जहां शुभ फल प्राप्त होते हैं तो कुछ राशि के जातकों की मुसीबतें बढ़ जाती है. ग्रहों की चाल से ही सप्ताहिक राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आने वाला साल किन राशि के जातकों के लिए बेहतरीन साबित होगा. इन राशि के जातकों पर शनि देव की कृपा दृष्टि बनी रहेगी.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को बुध बदलेंगे अपनी चाल, इन 3 राशियों की लगेंगी लॉटरी

SHANI DEV

नए साल से शुरू होंगे इन राशि के जातकों के अच्छे दिन

मेष राशि: मीन राशि के जातकों को माता का सहयोग मिलेगा. बातचीत में संयम रखें, वाणी में कठोरता का अभाव रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा व इंटरव्यू के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. वाहन सुख में बढ़ोतरी हो सकती है. घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. स्वास्थ्य के प्रति आपको विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, आय में वृद्धि होने के योग बन रहे हैं.

यह भी पढ़े -  12 साल बाद मार्गी होंगे गुरु ग्रह, फरवरी 2025 से शुरू होगा इन तीन राशियों का अच्छा समय

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों को थोड़ा धैर्यशील होना होगा, अपनी भावनाओं को वश में रखें. आपकी पारिवारिक जिम्मेदारी और बढ़ सकती है. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. आय में वृद्धि होगी, वस्त्र आदि पर खर्च बढ़ सकता है. मानसिक शांति तो रहेगी लेकिन फिर भी मन में असंतोष रहेगा. घर व परिवार में धार्मिक कार्य होंगे.

सिंह राशि: भवन सुख का विस्तार होगा. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. संचित धन में कमी आ सकती है, पठन-पाठन में रुचि रहेगी. अपनी भावनाओं को वश में रखें, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रह सकता है. संतान सुख में वृद्धि होगी, घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  साल 2025 में गुरु ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, चमकेगा इन 3 राशि के जातकों का भाग्य

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन रहेगा. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, कार्यों के प्रति जोश व उत्साह बना रहेगा. नौकरी व कार्य क्षेत्र में विस्तार के योग बन रहे हैं. स्थान परिवर्तन की भी संभावना बन रही है. आपको अफसरों का सहयोग मिलेगा, कार्य क्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit