नूंह: स्कूली बस और ट्रक की भिड़ंत में 15 बच्चे घायल, 3 की हालत नाज़ुक

नूंह | हरियाणा में लगातार बढ़ती धुंध हादसों को न्योता दे रही है. कल करनाल के बाद आज नूंह जिले से भयंकर सड़क दुघर्टना की खबर सामने आई है. यहां होडल रोड़ पर स्कूल बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई है जिसमें आदित्य आर्मी पब्लिक स्कूल के करीब 15 बच्चे घायल हुए हैं. वहीं, बस ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं. घायलों में तीन बच्चों की हालत नाज़ुक बनी हुई है. सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के इस 'अजूबे' घर ने सोशल मीडिया पर मचा दी खलबली, देखने वालों की फटी रह गई आंखें

BUS ACCIDENT

हादसे में जिन तीन बच्चों की हालत नाज़ुक बनी हुई है उन्हें उपचार के लिए राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने सीधे स्कूल बस में टक्कर मारी है. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सब बचाव कार्य में जुट गए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की पहलवान बेटी आलिया खान ने नेशनल स्कूल रेसलिंग में जीता गोल्ड, 9 साल की उम्र में शुरू किया पहलवानी का सफर; महावीर फौगाट रहे हैं गुरू

वहीं, स्कूल बस के दुर्घनाग्रस्त होने की खबर मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और सब जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचे. हादसा नूंह होडल मार्ग पर गांव अडबर और रायपुरी के बीच हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है लेकिन बहुत जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit