चंडीगढ़ | हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए BJP पहले ही सक्रिय हो चुकी है. पड़ोसी राज्यों हिमाचल और पंजाब के नतीजों को देखते हुए हरियाणा बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए नई रणनीति तैयार की है. पंजाब और दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (AAP) की काट के लिए स्वाभिमान अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के माध्यम से भाजपा घर-घर पहुंचेगी और मुफ्तखोरी के खिलाफ लोगों के स्वाभिमान को जगाने का प्रयास करेगी. इसके अलावा, नया वोट बैंक बनाने के लिए उन लोगों से संपर्क किया जाएगा जो चुनाव में मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचे हैं.
गुरुग्राम में की रणनीति तैयार
बीजेपी के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व ने शनिवार और रविवार को गुरुग्राम में यह रणनीति तैयार की. संगठन के नेताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्षों से चर्चा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को खुद पहुंचकर 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर विधायकों, सांसदों व मंत्रियों से मंथन किया.
कांग्रेस आप से लड़ने का प्लान
दूसरे सत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खासकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ कैसे लड़ना है, इसकी रणनीति का खुलासा किया. आप की मुफ्त बिजली पानी की योजनाओं को बंद करने के लिए मनोहर लाल ने कहा कि इसके लिए जरूरतमंद लोगों को बीच में जाकर उनमें स्वाभिमान जगाना होगा कि मुफ्त में कुछ भी लेने के बजाय अपने स्वाभिमान की बात करें.
भाजपा की रणनीति लोगों को है ये समझाना
भाजपा की रणनीति लोगों को यह समझाना है कि भाजपा सरकार हर सरकारी लाभ देगी लेकिन लोगों के स्वाभिमान को बनाए रखेगी ताकि लोगों को लगे कि वे सरकार से भीख नहीं ले रहे हैं बल्कि अपनी मर्यादा से काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साफ कहा कि भाजपा लोगों को रोजगार देकर अपने पैरों पर खड़ा करेगी और न ही कुछ मुफ्त देगी. इसी तरह कांग्रेस की गुटबाजी, कांग्रेस को घेरने के लिए राहुल गांधी के विवादित बयान को लेकर संगठन के नेताओं को टिप्स दिए गए.
विधायकों-सांसदों और जिलाध्यक्षों को दिए निर्देश
इसी तरह भाजपा ने विधायकों, सांसदों और जिलाध्यक्षों को नया वोट बैंक बनाने के लिए लामबंद होने का निर्देश दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि 2024 के चुनाव में हर हाल में वोट प्रतिशत बढ़ाना है. यह तभी संभव होगा जब उन मतदाताओं की पहचान की जाएगी जो अपने मत का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. इसके लिए विशेष रणनीति बनानी होगी और हर बूथ स्तर पर उनकी पहचान कर उनके पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार रहना होगा.
भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के नेताओं ने कहा कि यह तभी संभव है जब ऐसे मतदाताओं को घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों के बारे में बताया जाए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोई भी चुनाव छोटा या बड़ा नहीं होता. पंचायत, नगर निकायों के सभी चुनाव पूरी ताकत से लड़े जाएं क्योंकि हर चुनाव एक माहौल बनाता है.
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के निर्देश
सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया धारणा बनाता है. हमें उस पर काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए कि हमारी कल्याणकारी योजनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. उन्होंने सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की हिदायत दी है.
साथ ही, लोगों में राष्ट्रवाद जगाना है. उन्होंने जनता को यह भी बताया कि कैसे पहले भ्रष्टाचार के मामले सामने आते थे लेकिन अब सरकार ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!