BJP-JJP गठबंधन को लेकर दुष्यंत चौटाला का बयान आया सामने, 2024 को लेकर किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ | भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर गठबंधन सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (JJP) की ओर से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत हैं और इसी मजबूती से आने वाले दो साल गठबंधन सरकार चलेगी. उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेगी.

Dushyant Choutala 1

मजबूती से काम कर रही गठबंधन सरकार

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साल 2019 में जब दोनों पार्टियों ने गठबंधन में शामिल होकर हरियाणा में नई सरकार बनाई थी तो विपक्षी दल कहते थे कि यह गठबंधन चंद दिनों का मेहमान है लेकिन आज गठबंधन सरकार को मजबूती से काम करते हुए तीन साल बीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि साल 2024 में BJP-JJP मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी और मजबूती के साथ सरकार बनाएंगे.

कांग्रेस से एलर्जी

वहीं, 2019 में कांग्रेस के साथ गठबंधन न करने के सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मन में टीस है कि हमने उनके साथ गठबंधन क्यों नहीं किया. उन्होंने अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला के एक किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि वो अक्सर कहा करते थे कि उन्हें कांग्रेस से एलर्जी है.

दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने के लग चुके हैं नारे

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का यह बयान उस मौके पर आया है जब हरियाणा में गठबंधन को लेकर कई तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ा हुआ है. पार्टी की जनसभाओं में अक्सर दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने के नारे लगते रहते हैं. खुद भिवानी रैली के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा था कि उनके मन में भी इस बात की टीस है कि वो गठबंधन में रहते हुए 5,100 रुपए पेंशन के अपने वादे को पूरा नहीं करवा पाए.

वहीं, दिग्विजय चौटाला भी बार- बार दोहरा रहे हैं कि अगर हमारे पास 46 विधायक होते तो सबसे पहले 5,100 रुपए पेंशन के वादे को पूरा किया जाता. ऐसे में 2024 का विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने पर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि यदि जजपा गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी तो जजपा की सरकार बनाने और दुष्यंत चौटाला को सीएम बनाने के सपने का क्या होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit