चंडीगढ़ | हरियाणा के स्कूलों में एक जनवरी से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा. राज्य में अभिभावकों को इस तरह की सूचना वाट्सएप पर भेजी जा रही है. हालांकि, अभी तक हरियाणा सरकार की ओर से इस संबंध में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है. उम्मीद है कि दिसंबर के आखिरी में विभाग इसकी अधिसूचना जारी कर देगा. इसके बावजूद छुट्टी की सूचना से छात्र काफी खुश हैं.
15 दिनों की छुट्टियों की घोषणा
बता दें कि सरकार द्वारा हर साल सर्दियों में 15 दिनों की छुट्टियों की घोषणा की जाती है. हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के शीतकालीन अवकाश अवकाश के संबंध में निर्देश दिए गए हैं. इनके तहत सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तय कार्यक्रम के अनुसार छुट्टियां होंगी. 15 दिनों तक सभी स्कूल बंद रहने वाले हैं.
ये मिल रही लोगों को सूचना
हरियाणा सरकार द्वारा वाट्सएप के माध्यम से सूचना भेजी जा रही है, जिसमें 1 जनवरी 2023 से हरियाणा में शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है. अभी तक इसके लिए आधिकारिक पत्र जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही आधिकारिक पत्र जारी कर छुट्टियों की भी घोषणा की जाएगी. आधिकारिक छुट्टियों की घोषणा आमतौर पर दिसंबर के अंत तक ही की जाती है.
सुबह-शाम की बढ़ी ठंड
हरियाणा में सर्दी शुरू हो गई है. ठंड अब सुबह-शाम लोगों को परेशान कर रही है. रात और दिन के न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही, सुबह और शाम कोहरा भी लोगों को परेशान करने लगा है. इतनी ठंड में विद्यार्थियों को भी सुबह जल्दी स्कूल जाना पड़ रहा है. बढ़ती सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!