हरियाणा में जल्द ही 24 हजार शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती, शिक्षा मंत्री ने दी अहम जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार स्कूलों में खाली पदों पर 24 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है. 11,500 शिक्षकों की भर्ती पक्की है जबकि 8,500 संविदा पर होंगे. हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से संविदा शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी गई है. कॉलेजों में 4,000 प्रोफेसरों की भर्ती की जाएगी.

school teacher

24 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती

प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि 24 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. वहीं, स्कूलों के मर्जर को लेकर उनका मानना ​​है कि इस मामले में राजनीति ज्यादा हुई थी, मर्जर तार्किक था. उनका फोकस है कि राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अच्छे से लागू किया जाए. अगर सरकार छठी कक्षा से वोकेशनल कोर्स शुरू करने जैसा कदम उठाएगी तो राज्य में शिक्षा का परिदृश्य बदल जाएगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

इस वजह से लिया मर्ज करने का फैसला

आगे शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक परिसर में तीन से चार विद्यालयों के प्रधान चल रहे थे. उन सभी विद्यालयों को एक साथ लाकर एक प्रधान बनाया गया है. राज्य में कोई स्कूल बंद नहीं हुआ. विगत वर्षों में वे विद्यालय बंद हो चुके हैं, जिनमें बच्चे नहीं थे. बच्चों की संख्या बढ़ने पर सरकार ने कई स्कूलों को फिर से खोल दिया है.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

आने वाले दिनों में शिक्षकों की कमी बिल्कुल नहीं होगी. साथ ही, डेढ़ लाख बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा दी जा रही है. 46 हजार को 39 हजार रुपए की किट दी गई है. वे स्कूल से अच्छी तरह वाकिफ होंगे. नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के 40 स्कूलों में छठी कक्षा से ही व्यावसायिक शिक्षा शुरू होने जा रही है.

शिक्षा बना अहम मुद्दा

हरियाणा में शिक्षा सबसे अहम मुद्दा बना हुआ है. शिक्षकों की कमी और स्कूलों के विलय को लेकर माहौल गरमा गया है. सरकार के प्रति गुस्सा भी दिख रहा है. चुनावी साल से पहले सत्ताधारी BJP-JJP गठबंधन सरकार शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्तियों को लेकर गंभीर होने लगी है. ऐसे में प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर पर आने वाले साल में बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह बेहतर परिणाम देंगे. आने वाले वर्ष में कॉलेजों और स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit