हिसार । 2 और 3 जनवरी को हरियाणा में हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2020 (HTET 2020) का आयोजन होने वाला है. इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एक मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय से लगभग डेढ़ घंटे पहले पहुंच जाना होगा. इसके अतिरिक्त स्पेशल फ्लाइंग ट्रेजरी कार्यालय में प्रश्न-पत्र रखे जाएंगे. इन प्रश्न पत्रों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी. फ्लाइंग यहां पर परीक्षा से 1 दिन पहले पहुंचेगी और चेकिंग करेगी.
यह है परीक्षा की समय सारणी
लेवल 3 पीजीटी की परीक्षा 2 जनवरी को शाम 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक चलेगी. इसके अलावा यह परीक्षा 3 जनवरी को सुबह के समय 10:00 बजे से लेकर 12:30 बजे तक चलेगी. शाम के वक्त इस परीक्षा का संचालन 3:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक किया जाएगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा को नकल से बचाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली है.
सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी हर परीक्षार्थी पर नजर
इन परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रूम द्वारा कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि परीक्षाओं का संचालन सफल रूप से हो सके. सचिव के स्पेशल उड़न दस्तों और बोर्ड चेयरमैन की सोमवार को मीटिंग हुई. इस मीटिंग में इस परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सचिव राजीव प्रसाद और बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने नकल रहित परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!