बाबा का ढाबा फिर सुर्खियों में, खोल दिया नया खूबसूरत रेस्टोरेंट

नई दिल्ली । सोशल मीडिया पर विख्यात हुए बाबा का ढाबा का अब रंग रूप ही पूरी तरह से बदल चुका है. यह बाबा का ढाबा अब एक रेस्टोरेंट्स में बदल चुका है. कुछ समय पहले तक ग्राहकों के ना मिलने से रो रहे बाबा की किस्मत रातों-रात ही बदल गई. बाबा का इमोशनल वीडियो देखकर अनेक लोगों ने उनकी बहुत सहायता की. इसी बात से बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की लाइने लगने लगी. अब बाबा कांता प्रसाद ने अपने पहले वाले ढाबे के नजदीक ही एक नया रेस्टोरेंट खोल लिया है.

Baba Ka Dhaba

था जान को खतरा, लगवाया सीसीटीवी कैमरा

बाबा ने नए रेस्टोरेंट में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे को भी लगवाया है. कुछ दिनों पहले बाबा ने बताया था कि उन्हें जानलेवा खतरा है. उन्होंने बताया था कि कुछ दिनों से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. बाबा का ढाबा के मालिक कांता प्रसाद में अपने पहले वाले ढाबे से केवल 1 मिनट की दूरी पर ही अपना नया रेस्टोरेंट खोला है. इससे पहले बाबा का ढाबा हनुमान मंदिर के सामने वाली सड़क के किनारे पर एक छोटी सी दुकान में था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

रेस्टोरेंट में लगाया काउंटर और मंदिर

अब बाबा के ढाबे के नए रेस्टोरेंट में अलग से एक काउंटर भी लगाया गया है, जिस पर रेस्टोरेंट के मालिक कांता प्रसाद शान से कुर्सी डाले बैठे हैं. बाबा ने कहा है कि अब से रेस्टोरेंट में खाना बनने के साथ-साथ अन्य हिसाब को भी वे स्वयं ही देखेंगे. बाबा का ढाबा रेस्टोरेंट का रंग रूप बिल्कुल ही अलग है. इस रेस्टोरेंट की इंटीरियर्स पर बाबा ने बहुत अधिक काम किया है. रेस्टोरेंट में मोरपंखी के वॉलपेपर के सामने एक मंदिर भी बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

बाबा ने रखा 2-3 लोगों का स्टाफ

बाबा कांता प्रसाद अपने पहले वाले ढाबे में एक छोटी सी दुकान पर ही खाना बनाते थे और बाहर खड़े होकर लोग खाना खाते थे. लेकिन अब इस नए रेस्टोरेंट में ग्राहकों के बैठने के लिए भी एक से बढ़कर एक इंतजाम किया गया है. इसके अतिरिक्त खाना बनाने के लिए भी एक बड़ा सा रसोई घर भी है. बाबा के ढाबे को अनेक लोगों का प्यार मिला है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

इसकी वजह से बाबा के ढाबे पर ग्राहकों की संख्या भी बहुत अधिक बढ़ गई है. ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखकर बाबा ने अपने रेस्टोरेंट में दो से तीन लोगों का नया स्टाफ भी रखा है. बाबा ने साफ कह दिया है कि इस रेस्टोरेंट में भी खाना तो वह स्वयं ही बनाएंगे, यह नया स्टाफ तो बस उनकी सहायता करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit