नई दिल्ली | केंद्र के 78 मंत्रालय विभागों में स्वीकृत 40 लाख पदों में से 9.8 लाख पद अभी रिक्त है. इनमें से केवल 4 मंत्रालय रेल, गृह, रक्षा और डाक विभाग में ही 35 लाख से अधिक पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 22.5% यानी 8 लाख पद खाली है. सबसे अधिक 2.94 लाख पद रेलवे में खाली हैं. रक्षा मंत्रालय (सिविल – गैर सैनिक ) में 2.65 लाख, गृह मंत्रालय में 1.44 लाख और डाक विभाग में 90 हजार से ज्यादा पदों पर अभी तक भर्ती नहीं की गई है.
सबसे ज्यादा दुर्दशा साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की है. इस विभाग में कुल 12,442 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 8,543 (69%) पद रिक्त है. प्रधानमंत्री कार्यालय में भी 129 पद खाली है. इसी तरह राष्ट्रपति भवन में 91 और कैबिनेट सचिवालय में 54 पद खाली हैं. केंद्र सरकार ने खाली पदों की जानकारी संसद में दी है. कार्मिक विभाग के मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने संसद में कहा कि ये आंकड़े 31 मार्च 2022 तक के हैं. 1.47 लाख पदों की भर्ती प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन उसका विभागवार आंकड़ा अभी तैयार नहीं किया गया है.
IAS और IPS के पद रिक्त
केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि देश में आईएएस अफसरों के 1,472 पद खाली है. इसी तरह आईपीएस अफसरों के 864 और आईएफएस (फॉरेस्ट) के 1,057 पद रिक्त है. देश में आईएएस अफसरों के कुल 6,789, आईपीएस के 4,984 और आईएफएस के 3,191 पद स्वीकृत हैं. इस हिसाब से देखें तो आईएएस के 22%, आईपीएस के 17% और आईएफएस अफसरों के 33% पद अभी तक रिक्त है.
CBI में भी 1673 पद खाली
देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई में कुल 7,295 पद स्वीकृत हैं. इनमें से 1,673 पद अभी भरे नहीं गए हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक, खाली पड़े पदों की यह स्थिति 30 नवंबर 2022 तक थी. सरकार ने हाल ही में 128 अतिरिक्त पद स्वीकृत किए हैं. यह संख्या भी इसमें जोड़ दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!